{"_id":"60b8b0db8bfc927a856c7716","slug":"kirron-kher-battling-cancer-makes-appearance-in-son-sikandar-kher","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीडियो: कैंसर से पीड़ित किरण खेर की सामने आई ये तस्वीर, बेटे सिकंदर से की खास गुजारिश","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
वीडियो: कैंसर से पीड़ित किरण खेर की सामने आई ये तस्वीर, बेटे सिकंदर से की खास गुजारिश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Thu, 03 Jun 2021 04:07 PM IST
सार
बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बीमार मां किरण खेर की एक झलक दिखाई है। अभिनेता ने कुछ महीने पहले अपनी मां के इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी।
सिकंदर खेर-किरण खेर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बीमार मां किरण खेर की एक झलक दिखाई है। अभिनेता ने कुछ महीने पहले अपनी मां के इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा है। ज्ञात हो कि यह एक प्रकार का रक्त कैंसर है। वहीं, अभी हाल ही में सिकंदर ने घर पर माता-पिता अनुपम खेर और किरण के साथ बिताए अपने समय की एक झलक दी। इस दौरान किरण घर के काउच पर बैठी नजर आईं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और वे पहले से कुछ कमजोर दिख रही हैं। हालांकि, वे खुश नजर आ रही हैं और शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं।
दरअसल, सिकंदर ने गुरुवार यानी 3 जून को इंस्टाग्राम लाइव सत्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं माता-पिता के साथ बैठा हूं और आप किरण खेर के चरणों की एक अच्छी झलक पा सकते हैं।' इस पर किरण ने अपने पैरों से 'हैलो' कहने के लिए एक मजेदार जिग किया। साथ ही सिकंदर से कहती हैं कि कुछ ही महीनों में वे 41 साल के हो जाएंगे। इसलिए उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। वीडियो अनुपम खेर की झलक भी दिखाई दे रही है।
वीडियो में किरण काफी कमजोर लेकिन खुश नजर आ रही थीं। उसका हाथ भी एक गोफन में था। लाइव सेशन के दौरान सिकंदर खेर फैंस से मां की तबीयत के बारे में बताते हुए कहते हैं कि किरण मैम अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।
इस दौरान सिकंदर ने परिवार के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि किरण काफी बेहतर हैं। वीडियो साझा करते हुए सिकंदर ने कैप्शन में लिखा, 'खेर साहब और किरण मैम, यह छोटा और काफी स्वीट रहा। परिवार की तरफ से हेलो, मां को प्यार भेजने के लिए शुक्रिया।' बता दें कि अप्रैल के महीने में अनुपम खेर ने फैंस को जानकारी दी थी कि किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं।
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बीमार मां किरण खेर की एक झलक दिखाई है। अभिनेता ने कुछ महीने पहले अपनी मां के इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा है। ज्ञात हो कि यह एक प्रकार का रक्त कैंसर है। वहीं, अभी हाल ही में सिकंदर ने घर पर माता-पिता अनुपम खेर और किरण के साथ बिताए अपने समय की एक झलक दी। इस दौरान किरण घर के काउच पर बैठी नजर आईं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और वे पहले से कुछ कमजोर दिख रही हैं। हालांकि, वे खुश नजर आ रही हैं और शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं।
दरअसल, सिकंदर ने गुरुवार यानी 3 जून को इंस्टाग्राम लाइव सत्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं माता-पिता के साथ बैठा हूं और आप किरण खेर के चरणों की एक अच्छी झलक पा सकते हैं।' इस पर किरण ने अपने पैरों से 'हैलो' कहने के लिए एक मजेदार जिग किया। साथ ही सिकंदर से कहती हैं कि कुछ ही महीनों में वे 41 साल के हो जाएंगे। इसलिए उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। वीडियो अनुपम खेर की झलक भी दिखाई दे रही है।
वीडियो में किरण काफी कमजोर लेकिन खुश नजर आ रही थीं। उसका हाथ भी एक गोफन में था। लाइव सेशन के दौरान सिकंदर खेर फैंस से मां की तबीयत के बारे में बताते हुए कहते हैं कि किरण मैम अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।
इस दौरान सिकंदर ने परिवार के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि किरण काफी बेहतर हैं। वीडियो साझा करते हुए सिकंदर ने कैप्शन में लिखा, 'खेर साहब और किरण मैम, यह छोटा और काफी स्वीट रहा। परिवार की तरफ से हेलो, मां को प्यार भेजने के लिए शुक्रिया।' बता दें कि अप्रैल के महीने में अनुपम खेर ने फैंस को जानकारी दी थी कि किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।