{"_id":"638ac9ca65792a5fe731fa12","slug":"karan-johar-wants-that-ranveer-singh-to-play-his-biopic-in-future","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karan Johar: करण जौहर की बायोपिक में यह अभिनेता निभाएंगे मुख्य किरदार! फिल्ममेकर ने किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karan Johar: करण जौहर की बायोपिक में यह अभिनेता निभाएंगे मुख्य किरदार! फिल्ममेकर ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sat, 03 Dec 2022 09:31 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
करण जौहर पर बायोपिक बनेगी या नहीं ये तो अभी तक तय नहीं है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर बायोपिक बनती है तो उनके किरदार के साथ कौन न्याय कर पाएगा। इसके जवाब में फिल्म निर्माता ने जो कहा वह जानने के लिए आपको रिपोर्ट पढ़नी पड़ेगी।
करण जौहर का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से लिया जाता है। करण ने महज 26 साल की उम्र में ऑल टाइम ब्लॉबस्टर फिल्म कुछ-कुछ होता है का निर्देशन किया था। करण जौहर को बॉलीवुड के स्टारकिड्स का गॉडफादर भी कहा जाता है। न जाने कितने स्टार किड्स को करण जौहर ने बॉलीवुड में चमका दिया है। करण जौहर की ही बदौलत न जाने कितने स्टार किड्स आज स्टार की लिस्ट में आ गए हैं। वहीं हाल ही में करण जौहर से जब उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो आइये जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया।
कौन निभाएगा मुख्य किरदार
करण जौहर पर बायोपिक बनेगी या नहीं ये तो अभी तक तय नहीं है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर बायोपिक बनती है तो उनके किरदार के साथ कौन न्याय कर पाएगा। इसके जवाब में करण ने कहा कि अगर बायोपिक बनी तो रणवीर सिंह से बेहतर उनके किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा। बता दें कि अभिनेता ने एक लाइव शो के दौरान इस बात का जवाब दिया। अभिनेता ने कहा- 'मुझे लगता है कि रणवीर सिंह इस किरदार के लिए सही रहेंगे, क्योंकि वह अक्सर रंग बदलते हैं। इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा, उससे बेहतर कोई नहीं'।
कम उम्र में कई बेहतरीन फिल्में
बता दें कि करण जौहर की इच्छा है कि उनकी बचपन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए। क्योंकि उनके पास बचपन की कई खूबसूरत यादें हैं और उनके माता-पिता ने भी करण को कई अच्छी सीख दी है। करण का कहना है कि उन्होंने अपने बचपन में कठिन दौर भी देखा है। निर्देशक कहते हैं कि आज जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो खुद को पहले से बेहतर पाते हैं। करण ने कम उम्र में बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और माई नेम इज खान जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।