बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में अभिनेत्री दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिशा के साथ ही इस फिल्म में राशि खन्ना भी देखी जाएंगी। धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म 'योद्धा' अगले साल 11 नवंबर को रिलीज हो सकती है। बता दें कि दर्शक पहली बार दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने के काफी एक्साइटेड हैं।
सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा करते हुए, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने खुलासा किया कि वह इस "एक्शन से भरपूर फिल्म" का हिस्सा बनने जा रही हैं। दिशा ने अपने नाम के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया और लिखा, “इस एक्शन से भरपूर फिल्म में शामिल होकर बहुत खुशी हुई! मैं टेक-ऑफ के लिए तैयार हूं, दोस्तों, चलते हैं।"
करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "योद्धा की शानदार और टैलेंटेड फीमेल लीड्स यहां हैं। खूबसूरत, बेबाक और चार्मिंग दिशा पाटनी का स्वागत है।" इसके साथ ही राशि खन्ना का भी स्वागत है, जो अपने अभिनय में अपने स्पार्क और मासूमियत से जान डाल देती हैं।"
पिछले महीने, करण जौहर ने सभी अटकलों पर विराम लगाते अपनी फिल्म के मुख्य अभिनेता की घोषणा कर दी थी। फिल्म निर्माता ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के फर्स्ट लुक का खुलासा करते हुए फिल्म का एक टीजर भी जारी किया था। जिससे यह साफ हो गया है कि यह एक एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म है। खबरों की माने तो पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी साथ नजर आने वाले थे, लेकिन शाहिन ने किसी कारणवश इस फिल्म को करने से मना कर दिया है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में अभिनेत्री दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिशा के साथ ही इस फिल्म में राशि खन्ना भी देखी जाएंगी। धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म 'योद्धा' अगले साल 11 नवंबर को रिलीज हो सकती है। बता दें कि दर्शक पहली बार दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने के काफी एक्साइटेड हैं।