शाहिद कपूर और कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रंगून' एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड को शिकायतें मिली हैं कि देश और विदेश में यह फिल्म बिना एंटी-स्मोकिंग शॉर्ट फिल्म के चल रही है। बोर्ड इसके खिलाफ एक्शन लेने की सोच रहा है।
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, 'हमें यह बात मालूम चली है कि 'रंगून' देशभर और विदेश में बिना सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट और एंटी-स्मोकिंग शॉर्ट फिल्म के चल रही है। अगर फिल्म में एक्टर्स का स्मोकिंग करना दिखाया गया है तो यह जरूरी है कि फिल्म से पहले यह शॉर्ट फिल्म दिखाई जाए। रंगून में ऐसे कई दृश्य हैं जहां एक्टर्स स्मोकिंग कर रहे हैं। हमनें निर्माताओं से कहा था कि फिल्म की शुरूआत पर यह शॉर्ट फिल्म दिखाई जाए लेकिन हमें सुनने को मिला है कि यह फिल्म से गायब है। ये एक गंभीर अपराध है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम डीजिटल ऑपरेटर्स के खिलाफ लीगल एक्शन ले रहे हैं। यह उनकी जिम्मेदारी थी कि जितने लेंथ की फिल्म को सर्टिफिकेट मिला है उतनी ही सिनेमाघरों में दिखाई जाए। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि यह कितना गंभीर है।'