Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bjp Leader Ravi Kishan tell his childhood Story Actor Used To steal Money From His Father Shop And mandir
{"_id":"6422c605754d94121e044b66","slug":"bjp-leader-ravi-kishan-tell-his-childhood-story-actor-used-to-steal-money-from-his-father-shop-and-mandir-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravi Kishan: चोरी करने पर लेदर की बेल्ट से रवि किशन को पड़ी थी मार, फिर उठाया ये कदम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ravi Kishan: चोरी करने पर लेदर की बेल्ट से रवि किशन को पड़ी थी मार, फिर उठाया ये कदम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Tue, 28 Mar 2023 04:18 PM IST
भोजपुरी के जाने माने कलाकार और बीजेपी के सांसद रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। रवि किशन फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बचपन के शरारती किस्सों को लेकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह मंदिर में और पापा की दुकान में चोरी किया करते थे।
Ravi Kishan
- फोटो : सोशल मीडिया
लेदर की बेल्ट से पड़ी थी रवि किशन को मार
रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद किया है। एक्टर ने इस दौरान बताया कि वह किस तरह से शरारतें किया करते थे। उन्होंने कहा कि बचपन में मैं मंदिर में और पापा की दूध की दुकान से पैसे चुराया करता था। साथ ही हनुमान जी के मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार के दिन लोग पैसे चढ़ाया करते थे, तो मैं फेरी लेता था और 10-10 के सिक्कों को चुरा लेता था। इसी तरह से पापा की दूध की दुकान से भी पैसे चोरी किए हैं, लेकिन जब एक दिन पिताजी को इस बारे में पता चला, तो उसके बाद उन्होंने मुझे बहुत पीटा था। रवि किशन ने आगे कहा कि मेरे पिताजी काफी गुस्से वाले थे। उन्होंने यह सब पता चलने के बाद लेदर की बेल्ट के पट्टे से मेरी पिटाई की थी। मुझे लगा मैं उस दिन मर ही जाऊंगा।
पिता के डर से घर से भाग गए थे रवि
रवि किशन ने आगे बताया कि जब पिताजी ने मुझे इस तरह से पीटा था, तो उसके बार मेरी मां काफी ज्यादा डर गई थीं। इसपर उन्होंने मुझे 500 रुपये थमाए और कहा कि यहां से भाग जा वरना मारा जाएगा, जिसके बाद मैं घर से जान बचाने के लिए भागकर सीधे मुंबई आ गया था। मुंबई आने के बाद मैंने बहुत संघर्ष किया था और इतनी मेहनत के बाद आज जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिससे मैं सुपरस्टार और सांसद बना हूं। आपको बतां दे कि रवि किशन अपनी फिल्मों और बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।