Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot calls Tina Dutta characterless actress got angry massive fight in salman Khan show
{"_id":"63c7eb12202af8360569e3d3","slug":"bigg-boss-16-shalin-bhanot-calls-tina-dutta-characterless-actress-got-angry-massive-fight-in-salman-khan-show-2023-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: शालीन और टीना के बीच हुई भयंकर लड़ाई, एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट कर दोनों ने पार कर दीं हदें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bigg Boss 16: शालीन और टीना के बीच हुई भयंकर लड़ाई, एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट कर दोनों ने पार कर दीं हदें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 18 Jan 2023 11:11 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। इस दौरान शालीन टीना के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा और टीना दत्ता उन पर पर्सनल कॉमेंट करती हुई नजर आएंगी।
बिग बॉस 16 में लड़ाई- झगड़ों का दौर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बहुत जल्द अब यह शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुच ने वाला है। वहीं बिग बॉस ने टिकेट टू फिनाले की घोषणा कर दी है। शो में कंटेस्टेंट के बीच आगे बढ़ने के लिए जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में एक बार फिर से शालीन भनोट, टीना दत्ता के बीच काफी बड़ा झगड़ा होने वाला है। जिसकी एक छोटी सी झलक हमें लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली।
बीते एपिसोड में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से निमृत कौर आहलूवालिया की कैप्टेंसी को लेकर सवाल करते हुए दिखाई देते हैं। फिनाले में जाने के लिए बिग बॉस हाउस में कड़ी टक्कर हो रही है। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी भी खूब भड़ास निकालती दिखेंगी।
बता दें कि, बिग बॉस 16 में शालीन भनोट, टीना और प्रियंका चाहर चौधरी प्लानिंग हाउस कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया की कैप्टेंसी हड़पने में लगे हुए हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में शालीन यह कहते नजर आते हैं कि, वह निमृत को कैप्टेन बने रहने देना चाहते हैं, जिसे सुनकर प्रियंका भड़क जाती हैं। यहीं पर टीना बीच में बोल उठती हैं और शालीन को दोगला बताती हैं। टीना के दोगले वाले बयान पर शालीन बुरी तरह भड़क जाते हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच बहस ने रफ्तार पकड़ लेती है। शालीन टीना से कहते है 'तुम इतनी दोगली हो कि एक लड़के के पास जाने के बाद तुम्हें कोई दूसरा लड़का चाहिए।'
तो वहीं शालीन की बाते सुन टीना ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, 'जुबान संभाल के बात कर, एक थप्पड़ दूंगी तुझे। खुद की बीवी की इज्जत नहीं राखी शालीन भनोट। घटिया आदमी और तू मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है? तुझ जैसा नालायक लड़का, मुझे फर्क नहीं पड़ता'। जिस पर शालीन जवाब देते हुए कहते है यही हकीकत है तुम्हारी। लड़ाई के बाद टीना वहां से चली गई और कैमरे के पास जाकर कहा कि इस हफ्ते वह घर जाना चाहती हैं। अब देखना होगा कि टीना और शालीन के बीच छिड़ी ये लड़ाई कौन सा नया रूप लेती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।