{"_id":"618e7bda12668329b228c2d5","slug":"aryan-khan-birthday-juhi-chawla-shares-childhood-picture-on-aryan-khan-birthday","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan Birthday: जूही चावला ने आर्यन खान को दी जन्मदिन की बधाई, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिया ये संकल्प","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aryan Khan Birthday: जूही चावला ने आर्यन खान को दी जन्मदिन की बधाई, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिया ये संकल्प
एंटरटेनमेंट डेस्क
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Fri, 12 Nov 2021 08:13 PM IST
सार
जूही चावला ने आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने आर्यन खान की बचपन की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक संकल्प भी लिया है।
आर्यन खान और जूही चावला
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए बीते कुछ दिन बिल्कुल भी आसान नहीं थे। आर्यन खान इन दिनों मुंबई ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। इसी वजह से उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन अब आर्यन बाहर आ चुके हैं। जूही चावला आर्यन खान की जमानती बनी थीं। आर्यन खान के लिए 13 नवंबर का दिन काफी खास है। इस दिन वह 24 साल के हो जाएंगे। इस खास मौके पर फैमिली और फ्रैंड्स की तरफ से आर्यन को जन्मदिन की बधाई मिल रही है। जूही चावला ने भी आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने आर्यन के बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जूही चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो आर्यन खान के बचपन के दिनों की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं। इस तस्वीर में आर्यन के साथ उनकी बहन सुहाना भी नजर आ रही हैं, जो काफी छोटी हैं। तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ जूही चावला ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने आर्यन खान के जन्मदिन पर एक संकल्प लिया है। जूही आर्यन खान के नाम पर 500 पेड़ लगाने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आज खास मौके पर पर्सनल एल्बम से एक और पेश है। हैप्पी बर्थडे आर्यन। हमारी दुआएं हमेशा की तरह तुम्हारे साथ है। सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे और वह तुम्हारी रक्षा करें और मार्गदर्शन करें। लव यू। आपके नाम पर 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।’ जूही चावला का जन्मदिन भी 13 नवंबर पर आता है। इसी वजह से उन्होंने इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए ये फैसला लिया है।
जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में जूही चावला शाहरुख खान के बच्चों के साथ भी खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। आर्यन के जेल से बाहर आने पर जूही चावला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, ‘मैं बस खुश हूं कि यह सब खत्म हो गया है और आर्यन खान बहुत जल्द घर आ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह सभी के लिए बड़ी राहत की बात है। अब हमारा बच्चा अब घर आएगा।’
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए बीते कुछ दिन बिल्कुल भी आसान नहीं थे। आर्यन खान इन दिनों मुंबई ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। इसी वजह से उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन अब आर्यन बाहर आ चुके हैं। जूही चावला आर्यन खान की जमानती बनी थीं। आर्यन खान के लिए 13 नवंबर का दिन काफी खास है। इस दिन वह 24 साल के हो जाएंगे। इस खास मौके पर फैमिली और फ्रैंड्स की तरफ से आर्यन को जन्मदिन की बधाई मिल रही है। जूही चावला ने भी आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने आर्यन के बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
विज्ञापन
जूही चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो आर्यन खान के बचपन के दिनों की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं। इस तस्वीर में आर्यन के साथ उनकी बहन सुहाना भी नजर आ रही हैं, जो काफी छोटी हैं। तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ जूही चावला ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने आर्यन खान के जन्मदिन पर एक संकल्प लिया है। जूही आर्यन खान के नाम पर 500 पेड़ लगाने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आज खास मौके पर पर्सनल एल्बम से एक और पेश है। हैप्पी बर्थडे आर्यन। हमारी दुआएं हमेशा की तरह तुम्हारे साथ है। सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे और वह तुम्हारी रक्षा करें और मार्गदर्शन करें। लव यू। आपके नाम पर 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।’ जूही चावला का जन्मदिन भी 13 नवंबर पर आता है। इसी वजह से उन्होंने इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए ये फैसला लिया है।
जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में जूही चावला शाहरुख खान के बच्चों के साथ भी खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। आर्यन के जेल से बाहर आने पर जूही चावला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, ‘मैं बस खुश हूं कि यह सब खत्म हो गया है और आर्यन खान बहुत जल्द घर आ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह सभी के लिए बड़ी राहत की बात है। अब हमारा बच्चा अब घर आएगा।’
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।