Hindi News
›
Education
›
Sena Bharti Indian Army TES-49 Recruitment begins at joinindianarmy.nic.in Sarkari Naukri Army Officer
{"_id":"638aec3918f55a6c644deb4c","slug":"sena-bharti-indian-army-tes-49-recruitment-begins-at-joinindianarmy-nic-in-sarkari-naukri-army-officer","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sena Bharti: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, 12वीं पास युवा जल्द करें आवेदन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Sena Bharti: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, 12वीं पास युवा जल्द करें आवेदन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 03 Dec 2022 12:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sena Bharti Indian Army TES-49 Recruitment: 12वीं पास युवाओं के पास भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना 12वीं पास युवाओं को लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका दे रही है।
Sena Bharti Indian Army TES-49 Recruitment
- फोटो : अमर उजाला
Sena Bharti Indian Army TES-49 Recruitment: 12वीं पास युवाओं के पास भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना 12वीं पास युवाओं को लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका दे रही है। भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (यानी पीसीएम) विषयों के साथ 10+2 यानी 12वीं की परीक्षा गणित विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है और जेईई मेन्स 2022 परीक्षा में शामिल हुए हैं और सेना में स्थायी अनुदान आयोग के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, वे इसके लिए पात्र हैं।
Indian Army TES-49 Recruitment 90 रिक्तियों के लिए होगा चयन
इंडियन आर्मी की टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत टीईएस-49 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 90 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। कोर्स के चार साल के सफल समापन पर, कैडेटों को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
Indian Army TES-49 Recruitment योग्यता एवं पात्रता मापदंड
आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 16.5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 19.5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात, उम्मीदवार का जन्म दो जनवरी, 2004 से पहले नहीं होना चाहिए और एक जनवरी, 2007 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10 + 2 यानी 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। विभिन्न राज्य/ केंद्रीय बोर्डों के पीसीएम प्रतिशत की गणना के लिए पात्रता शर्त केवल 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2022 में उपस्थित होना चाहिए।
Indian Army TES-49 Recruitment के लिए आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर 'ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई' पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत और संपर्क विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें।
इसके बाद अपना आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
आवेदन फॉर्म को जमा करें और डाउनलोड की गई कॉपी का प्रिंट आउट लेकर सहेज लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।