Hindi News
›
Education
›
Madhya Pradesh: Online classes postponed of all classes except 10th and 12th
{"_id":"6088d1b69855bb60726c7d89","slug":"madhya-pradesh-online-classes-postponed-of-all-classes-except-10th-and-12th","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश: दसवीं और बारहवीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस स्थगित","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
मध्य प्रदेश: दसवीं और बारहवीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस स्थगित
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 28 Apr 2021 09:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत अन्य किसी बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को पहली से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा को टाल दिया गया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों को मद्देनजर रखते हुए पहले परीक्षाओं और अब ऑनलाइन क्लासेस काे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत अन्य किसी बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को पहली से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा को टाल दी गई है। इस बात की जानकारी मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षा विभाग करने जा रहा है बड़े बदलाव, पड़ सकता है अंकों पर असर
शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 1 मई से 31 मई 2021 तक स्थगित कर दी गई हैं। वहीं सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल आदि बोर्ड में से 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने की अनुमति केवल उन्हीं को दी गई है जिनकी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी हैं।
मध्य प्रदेश राज्य समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इसलिए प्रशासन ने कक्षा दसवीं और बारहवीं को छोड़कर शेष समस्त कक्षाओं को दिनांक 1 मई 2021 से 31 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त किए जाने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।