लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Madhya Pradesh: Online classes postponed of all classes except 10th and 12th

मध्य प्रदेश: दसवीं और बारहवीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस स्थगित

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Wed, 28 Apr 2021 09:09 AM IST
सार

सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत अन्य किसी बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को पहली से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा को टाल दिया गया है।

Madhya Pradesh: Online classes postponed of all classes except 10th and 12th
ऑनलाइन क्लासेस - फोटो : istock

विस्तार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों को मद्देनजर रखते हुए पहले परीक्षाओं और अब ऑनलाइन क्लासेस काे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत अन्य किसी बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को पहली से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा को टाल दी गई है। इस बात की जानकारी मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 


यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षा विभाग करने जा रहा है बड़े बदलाव, पड़ सकता है अंकों पर असर

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 1 मई से 31 मई 2021 तक स्थगित कर दी गई हैं। वहीं सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल आदि बोर्ड में से 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने की अनुमति केवल उन्हीं को दी गई है जिनकी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड: फीडबैक के आधार पर होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का निर्णय, 10वीं के संबंध में लिया यह फैसला

मध्य प्रदेश राज्य समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इसलिए प्रशासन ने कक्षा दसवीं और बारहवीं को छोड़कर शेष समस्त कक्षाओं को दिनांक 1 मई 2021 से 31 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त किए जाने का निर्णय लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed