Hindi News
›
Education
›
JoSAA Counselling 2022 Round 2 Seat Allotment Result to be Declared on September 28 Check Here at josaa.nic.in
{"_id":"63329a65120bd225fa0065c4","slug":"josaa-counselling-2022-round-2-seat-allotment-result-to-be-declared-on-september-28-check-here-at-josaa-nic-in","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JoSAA 2022: जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सीट का आवंटन आज, IIT-NIT-IIIT में मिलेंगे दाखिले","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JoSAA 2022: जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सीट का आवंटन आज, IIT-NIT-IIIT में मिलेंगे दाखिले
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 28 Sep 2022 02:02 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
JoSAA Counselling 2022 Round 2 Seat Allotment Result : जोसा काउंसलिंग प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है। ज्वॉइंट काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा।
JoSAA 2022 Round 2 Seat Allotment Result: देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी समेत 112 संस्थानों की 54 हजार 477 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग चल रही है। ज्वॉइंट काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा किसी भी तरह की जानकारी मांगी गई है, उन्हें 27 सितंबर शाम 05 बजे तक उसका जवाब देकर मांगे गए अपने सही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
JoSAA 2022 जमा करवानी होगी सीट असेप्टेंस फीस
ऐसा नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों को आवंटित की गई सीट को निरस्त कर दिया जाएगा और वे जोसा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। इधर, ज्वॉइंट काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को द्वितीय राउंड में पहली बार कॉलेज सीट आवंटित होंगी, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर, डाक्यूमेंट्स अपलोड कर एक अक्तूबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
JoSAA Seat Allotment कईं छात्रों के डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन
शीर्ष शिक्षण संस्थानों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी को जोसा काउंसलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान जिन्होंने अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टेप पूरे कर लिए हैं। फिलहाल वे जोसा द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने एवं सीट कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली, परंतु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए हैं और न ही उनकी आवंटित सीट का कंफर्मेशन आया है।
Seat Allotment वेरिफिकेशन में एक-दो दिन का समय सामान्य बात
ऐसे में परेशान स्टूडेंट्स ध्यान दें कि वे सभी स्टूडेंट्स जिनका प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड हो गया है तो उन्हें कुछ परेशान नहीं होना है और यदि अभी तक प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर नहीं मिला है तो उन्हें वेबसाइट पर दिए गए वेरिफिकेशन अथॉरिटी से संपर्क करना चाहिए। इस वर्ष वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कंफर्म होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।