विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   JEE Mains 2023 Final Results Update NTA Rank Score AIR Soon at jeemain.nta.nic.in

JEE Main Result 2023: जेईई मेन रिजल्ट में उम्र और आवेदन क्रमांक से तय होंगे ऑल इंडिया टॉपर, जानें टाई पॉलिसी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 24 Apr 2023 10:40 PM IST
सार

JEE Main Session 2 Result 2023: जेईई मेन 2021 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक-1 पर 18 विद्यार्थी रहे थे। इस वर्ष रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक पर एक ही विद्यार्थी रहेगा, क्योंकि दो विद्यार्थियों के एनटीए स्कोर में टाई लगने पर विशेष मापदंड तय किए गए हैं। 

JEE Mains 2023 Final Results Update NTA Rank Score AIR Soon at jeemain.nta.nic.in
JEE Main Result 2023 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार
Follow Us

JEE Mains 2023 Final Results Update NTA Rank Score AIR : इस वर्ष रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक पर एक ही विद्यार्थी रहेगा, क्योंकि दो विद्यार्थियों के एनटीए स्कोर में टाई लगने पर ऐसे मापदंड तय किए गए हैं कि एक से अधिक विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक-1 आना संभव नहीं है। याद दिला दें कि जेईई मेन 2021 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक-1 पर 18 विद्यार्थी रहे थे। 

JEE Mains: कई विद्यार्थियों के हैं 300 में से 300 अंक का परफेक्ट स्कोर

करिअर काउंसलर और जेईई मेन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके 300 में से 300 अंक के परफेक्ट स्कोर आ रहे हैं। ऐसे ही अप्रैल सेशन में भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हो सकते हैं, जिनका 300 में से 300 अंक हों। इन विद्यार्थियों के ऑल इंडिया रैंक निकालने के लिए सबसे अंतिम मापदंड के रूप में आयु एवं जेईई मेन आवेदन क्रमांक का आरोही क्रम ही निर्धारण होगा। 

यह भी पढ़ें : JEE Mains Results 2023: जेईई मेन अप्रैल सत्र की फाइनल प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

JEE Mains Result Topper 300 अंक आने के साथ-साथ 100 पर्सेन्टाइल भी

ऐसे में जिन विद्यार्थियों के 300 अंक आने के साथ-साथ 100 पर्सेन्टाइल भी है, उन विद्यार्थियों की शीर्ष ऑल इंडिया रैंक आयु एवं जेईई मेन आवेदन क्रमांक के आधार पर जारी की जाएगी। ऐसे में यह संभावना बिल्कुल न्यूनतम हो जाती है कि दो विद्यार्थियों की आयु के साथ आवेदन क्रमांक भी समान हो।




 

JEE MAINS AIR Toppers List एनटीए स्कोर में टाई लगने के बाद एआईआर निर्धारण के मापदंड


अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार विद्यार्थियों के हायर एनटीए स्कोर में टाई लगने पर रैंक के निर्धारण के लिए नौ मापदंड निर्धारित किए गए हैं-  
 

  1. यदि दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर समान आते हैं तो ऑल इंडिया रैंक निर्धारण में सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा। 
  2. यह समान होने पर फिजिक्स के स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  3. इसके बाद केमिस्ट्री का एनटीए स्कोर कंसीडर किया जाएगा। 
  4. इसके बावजूद वहीं स्थिति रहती है तो फिर सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा। 
  5. इस स्थिति में टाई लगने पर विषयवार मैथेमेटिक्स के सही व गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा। 
  6. यहां भी टाई लगने पर फिजिक्स के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात कंसीडर किया जाएगा। 
  7. उसमें टाई लगने पर केमिस्ट्री के सही एवं गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा।
  8. उपरोक्त सभी मापदंडों में भी टाई लगने की स्थिति में जिस विद्यार्थी की आयु ज्यादा होगी, उसे ऑल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी। 
  9. आयु के मापदंड के स्तर पर ही भी यदि टाई की स्थिति बनती है तो आवेदन क्रमांक के आरोही क्रम को प्राथमिकता दी जाएगी।




 

UP Board Result 2023 SMS पर पाने के लिए करें फ्री रजिस्ट्रेशन


यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर सीधे पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें।  

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें