Hindi News
›
Education
›
Delhi Nursery Admission 2023 Registration Window Starts on December 1 Know the Process
{"_id":"63877d94e669531d2a62d5f8","slug":"delhi-nursery-admission-2023-registration-window-starts-on-december-1-know-the-process","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिलों के लिए कल से होंगे पंजीकरण, ये है आवेदन प्रक्रिया व शर्तें","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिलों के लिए कल से होंगे पंजीकरण, ये है आवेदन प्रक्रिया व शर्तें
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 30 Nov 2022 09:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से नर्सरी दाखिला पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर तक ऑनलाइन संचालित की जाएगी।
Delhi Nursery Admission 2023: आने वाले साल के लिए दिल्ली नर्सरी दाखिलों हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार, एक दिसंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से दाखिला पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर तक ऑनलाइन संचालित की जाएगी। यह प्रवेश प्रक्रिया दिल्ली के स्कूलों में निजी एवं गैर-सहायता प्राप्त सीटों के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए है। डीओई ने बताया कि 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए दिल्ली के मान्यता प्राप्त निजी नर्सरी स्कूलों में प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो रही है।
Delhi Nursery Admission पहली सूची 20 जनवरी को होगी घोषित
डीओई की ओर से जारी नर्सरी प्रवेश कार्यक्रम की सूचना के अनुसार, दाखिला पंजीकरण प्रक्रिया एक दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगी। प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों के साथ सभी प्रवेश स्तर की कक्षाओं का विवरण सभी स्कूलों द्वारा छह जनवरी तक घोषित किया जाएगा। इसके बाद, 20 जनवरी को प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची के साथ चयनित होने वाले बच्चों की पहली सूची घोषित की जाएगी। जबकि छह फरवरी को दूसरी प्रवेश एवं प्रतीक्षा सूची जारी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 28 नवंबर तक प्रवेश के लिए अपना मानदंड अपलोड करेंगे।
Delhi Nursery Admission पंजीकरण शुल्क 25 रुपये
अभिभावकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 17 मार्च, 2023 को बंद होगी। इसके अलावा अभिभावकों को प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट पर चेक करते रहना होगा। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन के प्रिंसिपल डॉ सतवीर ने बताया कि अपने दाखिला मानकों में दूरी (नेबरहुड), भाई-बहन (सिबलिंग), एल्युमिनी (पूर्व छात्र) व पहला बच्चा जैसे मानकों को ही 100 अंकों के दाखिला फॉर्मूले में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।