लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pandav Nagar Murder Case: बेटे ने किए थे 10-12 टुकड़े,पत्नी ने पुलिस को बताया-घर की औरतों पर रखता था बुरी नजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 28 Nov 2022 06:49 PM IST
Pandav Nagar Murder Case live updates in hindi son killed father into 10 to 12 pieces with mother
हत्यारोपी महिला पूनम और उसका पति अंजन जिसकी हत्या की गई - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Pandav Nagar Murder Case Live: श्रद्धा हत्याकांड की दहशत अभी दिल्ली में खत्म भी नहीं हुई थी कि सोमवार को एक बार फिर इसी तरह की वारदात ने सभी को खौफ में डाल दिया। ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके में छह महीने पहले हुए मर्डर का खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज कर दिया। इस मामले मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या का अंजाम दिया और फिर शव को काट कर सुनसान जगहों पर फेंक दिया। पढ़ें इस खौफनाक वारदात से जुड़ी हर लाइव अपडेट...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

05:49 PM, 28-Nov-2022

मैंने नहीं बेटे ने की हत्या

पांडव नगर हत्याकांड में आरोपी महिला पूनम बताया कि उसका पति रंजन घर की औरतों पर गलत नीयत रखता है। उनके साथ गलत कर रहा था। इसलिए मेरे बेटे ने उसकी हत्या कर दी।
04:17 PM, 28-Nov-2022

अंजन नहीं माना तो उतार दिया पिता को मौत के घाट

इसके बाद मां-बेटे ने अंजन को खत्म करने का निर्णय ले लिया। उन्होंने एक सधी हुई योजना बनाते हुए अंजन की हत्या कर दी। इसके छह महीने बाद रविवार को आरोपी गिरफ्त में आए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
03:05 PM, 28-Nov-2022
अंजन पर था मां-बेटे को अवैध संबंध का शक
अंजन की हत्या के पीछे अवैध संबंध का भी शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेटे दीपक ने पिता को कई बार इन सब से रोका था लेकिन अंजन नहीं माना।
विज्ञापन
03:02 PM, 28-Nov-2022

बदबू से बचने के लिए घर में कराया पेंट

पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर की अपने पति अंजन दास की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा। घर से बदबू न आए इसके लिए पूरे घर में पेंट करवा दिया।
02:56 PM, 28-Nov-2022

शराब में नशे की गोलियां मिलाकर अंजन की पिलाई थी

मां-बेटे ने अंजन दास को शराब में नशे की गोलियां डालकर पिलाई थी। इसके बाद बेचे दीपक ने इसका गला काट दिया। 
02:41 PM, 28-Nov-2022

जब भी कहीं शव के टुकड़े मिलते तो दोनों कहते- पता नहीं किसका है

पांडव नगर व त्रिलोकपुरी के जंगल में जब भी शव का कोई टुकड़ा मिलता था तो आरोपी उसे देखने जाते थे। भीड़ के साथ कहते थे पता नहीं किसका है। मौके पर दोनों घंटों-घंटों रुकते थे। 
विज्ञापन
02:40 PM, 28-Nov-2022
पूनम का तीसरा पति था अंजन
पूनम ने तीन शादियां की थी। पहला पति सुखदेव था, जो इसे बिहार में छोड़ आया था फिर ये उसकी तलाश में दिल्ली आ गई थी। यहां इसकी दूसरी शादी कल्लू नाम के शख्स से की। कल्लू की लिवर फैलियर होने से मौत हो गई। तीसरी शादी इसने अंजन से की थी। 
02:34 PM, 28-Nov-2022
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पत्नी पूनम व सौतेले बेटे दीपक ने अंजन दास को पहले शराब पिलाई। शराब में नशे की गोलियां मिला दीं जब पीड़ित बेहोश हो गया तो आरोपियों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। इन्होंने चाकू से 10 से 12 हमले किए थे। इसके बाद शव को एक दिन घर में छोड़ दिया। जब शव से पूरा खून निकल गया तो आरोपियों ने दरांती और चाकू से 10 से 12 टुकड़े किए। इसके बाद टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक कर फ्रिज में रख दिया। आरोपी अगले तीन-चार दिन तक टुकड़ों को फेंकते रहे। 
02:24 PM, 28-Nov-2022

Pandav Nagar Murder Case: बेटे ने किए थे 10-12 टुकड़े,पत्नी ने पुलिस को बताया- घर की औरतों पर रखता था बुरी नजर

श्रद्धा हत्याकांड की दहशत अभी दिल्ली में खत्म भी नहीं हुई थी कि सोमवार को एक बार फिर इसी तरह की वारदात ने सभी को खौफ में डाल दिया। ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके में छह महीने पहले हुए मर्डर का खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज कर दिया। इस मामले मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या का अंजाम दिया और फिर शव को काट कर सुनसान जगहों पर फेंक दिया। पढ़ें इस खौफनाक वारदात से जुड़ी हर लाइव अपडेट...
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed