Hindi News
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Retired doctor found dead body in House at Greater Noida she was living separately from son and husband
{"_id":"642b997b7d1a3ba7b90a006d","slug":"retired-doctor-found-dead-body-in-house-at-greater-noida-she-was-living-separately-from-son-and-husband-2023-04-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चार माह से बेटे ने नहीं ली खबर, घर में मिला बुजुर्ग मां का सड़ा हुआ शव, अकेली रहती थी सेवानिवृत्त डॉक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चार माह से बेटे ने नहीं ली खबर, घर में मिला बुजुर्ग मां का सड़ा हुआ शव, अकेली रहती थी सेवानिवृत्त डॉक्टर
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 04 Apr 2023 09:19 AM IST
ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रह रही सेवानिवृत डाक्टर का घर में सड़ा हुआ शव मिला है। सेवानिवृत्त महिला डाॅक्टर बेटे और पति से अलग रहती थीं। 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई जा रही है। फोन नहीं लगने पर बीटा-1 पहुंचे गाजियाबाद निवासी बेटे-बहू तब हुई मौत की जानकारी
घर में मिला बुजुर्ग का सड़ा हुआ शव
- फोटो : अमर उजाला
ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रही सेवानिवृत्त डॉक्टर अमिया कुमारी सिन्हा (70) का शव सड़ी गली हालत में उनके घर से बरामद हुआ। करीब चार माह से उनकी बात गाजियाबाद निवासी बेटे और बहू से नहीं हुई थी। फोन नहीं लगने पर रविवार रात बेटे और बहू बीटा-1 स्थित घर पहुंचे थे। घर में शव देखने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने लगभग 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर जांच की है। करीब तीन दशक पहले महिला के पति से संबंध विच्छेद हो गए थे। बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अमिया कुमारी सिन्हा बिहार के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर थीं।
उन्होंने बीटा-1 सेक्टर में घर बनाया था। बेटा प्रणव रंजन सिन्हा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है। प्रणव और उसकी पत्नी गाजियाबाद में ही नौकरी करते हैं। प्रणव ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से मां के मोबाइल पर कॉल कर रहा था। कई बार कॉल की तो फोन नहीं उठा था।
उसने बताया कि मां अकसर नाराज होकर फोन उठाना बंदकर देती थी। मगर कई दिन से फोन नहीं लगने पर वह पत्नी और सास को लेकर रविवार रात बीटा-1 स्थित मां के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर मां का शव पड़ा हुआ था।
प्रणव ने इसकी सूचना यूपी-112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अमिया का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला का फोन कब से स्विच ऑफ था और उसकी आखिरी बार किससे बात हुई थी।
बेड से गिरने के बाद दम तोड़ने की आशंका
बुजुर्ग महिला डॉक्टर का शव बेडरूम में फर्श पर पड़ा मिला। बेड पर मच्छरदानी लगी हुई थी। मच्छरदानी एक साइड से हटी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने बेड से गिरने के बाद दम तोड़ा था। पुलिस को महिला के घर या कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
घर में सड़ता रहा शव पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक
करीब चार माह से महिला की बात बेटे से नहीं हुई थी। वहीं बीटा-1 सेक्टर में पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी महिला की मौत की खबर नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि अमिया पड़ोसियों से भी ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। आसपास के लोगों ने भी उनकी सुध नहीं ली।
हत्या के एंगल की भी जांच शुरू
घर की पहली मंजिल पर बने बेडरूम में महिला का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। पुलिस हत्या के कोण से भी जांच कर रही है। वहीं, जानकारी मिली है कि महिला डॉक्टर के बेटे प्रणव की सास कुछ दिन से अपनी समधिन से मिलने की इच्छा जता रही थी। इसी वजह से प्रणव रविवार को अवकाश के दिन पत्नी व सास को मां से मिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा आया था। उसने नीचा का दरवाजा तोड़ा और फिर पहली मंजिल पर पहुंचा। जहां शव पड़ा था।
कटा था बिजली कनेक्शन, घर का भी बुरा हाल
सेवानिवृत्त डाक्टर के घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था। पुलिस को यहां टार्च की रोशनी में जांच करनी पड़ी। वहीं, घर भी देखभाल के अभाव में बदहाल था। फ्रिज में रखे मक्खन पर उत्पादन तिथि नवंबर की थी। घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त था और बाहर झाड़ियां आदि बड़ी हुईं थीं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि उन्हें अब पता चला कि इस घर में कोई रहता था। ये हाल तब था जब महिला के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी।
घटना की सूचना मिली थी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि स्वभाविक मौत लग रही है। मगर मौत के कारणों का असली पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।- अशोक कुमार शर्मा, एडीसीपी ग्रेनो जोन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।