विस्तार
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। प्रदेश सरकार ने योजना की वेबसाइट लांच कर दी है। इसके तहत निर्माण क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख के प्रोजेक्ट को 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी।
मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रवींद्र दत्त ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट
msy.uk.gov.in को आईटी पार्क स्थित स्टेट डाटा सेंटर में लांच किया गया।
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबर: स्वरोजगार के लिए बेरोजगार प्रवासी युवाओं को मिलेगा ऋण, ये हैं शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया
योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को वेबसाइट पर आईडी बनानी होगी। जिसमें नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, पेन नंबर का विवरण के साथ ही उत्पाद, सेवा सेक्टर, निवेश और वित्त पोषित बैंक की जानकारी देनी होगी।