विस्तार
कोरोना की तीसरी लहर के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए चुनाव आयोग ऑनलाइन व्यवस्था को प्राथमिकता दे रहा है। मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चुनाव संबंधी सभी जरूरी सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
एप के जरिए मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने, मतदाता पर्ची निकालने, प्रत्याशी और विधानसभा का ब्यौरा देखने समेत विभिन्न सुविधाएं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के नामांकन से लेकर मतदाता पर्ची तक सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने जा रही हैं। चुनाव आयोग ने मतदाता, प्रत्याशी, अधिकारी, प्रेक्षक और निगरानी टीम सभी की सुविधा के लिए अलग-अलग एप बनाए गए हैं।
वोटर हेल्पलाइन एप
इसमें मतदाता पंजीकरण, चुनाव, शिकायत, परिणाम, मतदाता सूची में नाम देखना, मतदाता पर्ची, ई वोटर कार्ड डाउनलोड, मतदान स्थल का पता लगाना जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस एप के माध्यम से मतदाता, सभी विधानसभा प्रत्याशी, उनकी संपत्ति और आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंड चुनाव 2022: डिजिटल वार के लिए पार्टियां तैयार, किसी ने बनाए रूम, तो कोई रिसर्च कर पोस्ट कर रहा तैयार
सी विजिल एप
इस एप के माध्यम से आम नागरिक स्वयं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ता को संबंधित फोटो वीडियो या ऑडियो एप पर अपलोड करना पड़ता है। शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।