देहरादून से धनौल्टी बर्फवारी देखने गए पर्यटकों की कार लौटते समय शनिवार देर रात करीब एक बजे बाटाघाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में एक बच्ची, महिला समेत छह लोग सवार थे।
बुरी तरह से घायल को निकालने में आईटीबीपी, पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन को लगभग चार घंटे लगे। चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया।
घायलों को 108 एंबुलेंस से सीधे मैक्स हास्पिटल ले जाया गया है। राहत एवं बचाव में आईटीबीपी के सहायक सेनानी मनुदेव दहिया के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। घटनास्थल पर शहर कोतवाल बीडी जुयाल और अग्निशमन पहुंचे। रात के अंधेरे में राहत और बचाव में भारी दिक्कतें पेश आयी।
हुंडई कार संख्या डीएल 01 सी 3770 करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में डेढ़ साल की बच्ची कनक भी शामिल थी। अन्य घायलों में भानु प्रताप पुत्र राजेंद्र, भैरव गंगवार, सौरभ पुत्र शिवकुमार, कु. कनक पुत्री अरूण कुमार, पूजा पत्नी सौरभ से सभी सिक्का गु्प आईटी पार्क देहरादून के निवासी हैं।
देहरादून से धनौल्टी बर्फवारी देखने गए पर्यटकों की कार लौटते समय शनिवार देर रात करीब एक बजे बाटाघाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में एक बच्ची, महिला समेत छह लोग सवार थे।
बुरी तरह से घायल को निकालने में आईटीबीपी, पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन को लगभग चार घंटे लगे। चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया।
घायलों को 108 एंबुलेंस से सीधे मैक्स हास्पिटल ले जाया गया है। राहत एवं बचाव में आईटीबीपी के सहायक सेनानी मनुदेव दहिया के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। घटनास्थल पर शहर कोतवाल बीडी जुयाल और अग्निशमन पहुंचे। रात के अंधेरे में राहत और बचाव में भारी दिक्कतें पेश आयी।
हुंडई कार संख्या डीएल 01 सी 3770 करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में डेढ़ साल की बच्ची कनक भी शामिल थी। अन्य घायलों में भानु प्रताप पुत्र राजेंद्र, भैरव गंगवार, सौरभ पुत्र शिवकुमार, कु. कनक पुत्री अरूण कुमार, पूजा पत्नी सौरभ से सभी सिक्का गु्प आईटी पार्क देहरादून के निवासी हैं।