विस्तार
पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने सेवानिवृत्त शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसने छह अभ्यर्थियों से रकम तय की थी और उन्हें लेकर बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट पहुंचा था। एसआईटी ने उसके कब्जे से दो लाख रुपये और चेक बरामद किए हैं। एसआईटी ने उसे देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम एवं एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा धांधली में पकड़ा गया अभयराम निवासी पीतपुर लक्सर पिछले साल शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ था। वह अपने एक रिश्तेदार के जरिये राजपाल और संजीव दुबे से मिला। दोनों के साथ मिलकर उसने छह अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए रकम तय की थी। बाद में उन्हें लेकर वह बिहारीगढ़ स्थित रिजार्ट पहुंचा था।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: खिलाड़ियों के 4% आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को मिलेगा ये तोहफा
एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी के जरिये रिजाॅर्ट में पहुंचे उक्त अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया गया है। उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। आरोपी के कब्जे से दो लाख रुपये की रकम और सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों से लिए गए चेक बरामद हुए हैं। आरोपी को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।