विद्युत सतर्कता दल ने चोरी से बिजली चुराने पर 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं।
सतर्कता दल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर नगर के लालबाड़ा, नजरपुरा, उदलहेड़ी व खालसा में छापेमारी की। इन जगहों पर सीधे कटिया डालकर बिजली चुराई जा रही थी। 14 आरोपियों में कांग्रेस का एक नेता भी शामिल हैं।
उदलहेड़ी निवासी आदित्य राणा, सूर्य वीर मलिक, निशु, अजयेंद्र, प्रवेश, लालबाड़ा निवासी मेहरबान, कुर्बान, शहजाद, अनीस, नजरपुरा निवासी नरेश, रमेश, मुकेश, विनोद हरीश शामिल हैं। इनमें आदित्य राणा कांग्रेस नेता है और हरीश रावत सरकार में इन्हें लालबत्ती दी गयी थी।
विद्युत सतर्कता दल ने चोरी से बिजली चुराने पर 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं।
सतर्कता दल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर नगर के लालबाड़ा, नजरपुरा, उदलहेड़ी व खालसा में छापेमारी की। इन जगहों पर सीधे कटिया डालकर बिजली चुराई जा रही थी। 14 आरोपियों में कांग्रेस का एक नेता भी शामिल हैं।
ये रहे आरोपियों के नाम
demo image
उदलहेड़ी निवासी आदित्य राणा, सूर्य वीर मलिक, निशु, अजयेंद्र, प्रवेश, लालबाड़ा निवासी मेहरबान, कुर्बान, शहजाद, अनीस, नजरपुरा निवासी नरेश, रमेश, मुकेश, विनोद हरीश शामिल हैं। इनमें आदित्य राणा कांग्रेस नेता है और हरीश रावत सरकार में इन्हें लालबत्ती दी गयी थी।