उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 267 पहुंच गई है।
उत्तराखंड: प्रसव के बाद महिला की मौत, रोती बिलखती ग्रामीण महिलाओं ने घेरा जिला अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 19018 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों चंपावत, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में दो-दो, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343393 हो गई है। इनमें से 329651 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7390 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना संक्रमित निकला छात्र, स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद
शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने फैसला लिया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन होगी।
स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से अगले एक सप्ताह तक बच्चों को स्कूल न भेजने को कहा है। वहीं स्कूल में चल रही परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। छात्र के संपर्क में आए अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनकी जांच कराई जाएगी।
लोगों को कोविड गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाला स्वास्थ्य विभाग खुद लापरवाह बना हुआ है। कोटद्वार बेस अस्पताल में उमड़ रही भीड़ सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। आलम यह है कि अस्पताल के पर्ची काटने वाले एक हॉल में सैकड़ों लोग एक साथ लाइन में लगे हैं।
बेस अस्पताल कोटद्वार की दूसरी मंजिल पर लोगों के लिए ओपीडी और जांच की पर्ची कटाने के लिए काउंटर बनाया गया है। सोमवार सुबह नौ बजे से ही दूसरी मंजिल के हॉल में सैकड़ों लोग एक दूसरे से सटकर लाइन में खड़े दिखाई दिए। कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहना हुआ था। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तक पर्ची काटने वाला पूरा हॉल खचाखच भरा रहा लेकिन न तो पुलिस और न पीआरडी के जवान, न ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियमों का पालन करवाया गया।
स्थानीय नागरिक सुदीप बौंठियाल, महेश देवरानी, दीपक शर्मा, राजेंद्र नेेगी ने स्वास्थ्य विभाग पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कई बार अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
बेस अस्पताल में सामाजिक दूूरी का पालन कराने के लिए पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। एक हॉल में जगह की कमी के कारण दिक्कतें आ रही हैं, शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
- डॉ. बीसी काला, पीएस बेस अस्पताल कोटद्वार
विस्तार
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 267 पहुंच गई है।
उत्तराखंड: प्रसव के बाद महिला की मौत, रोती बिलखती ग्रामीण महिलाओं ने घेरा जिला अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 19018 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों चंपावत, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में दो-दो, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343393 हो गई है। इनमें से 329651 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7390 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना संक्रमित निकला छात्र, स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद
शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने फैसला लिया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन होगी।
स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से अगले एक सप्ताह तक बच्चों को स्कूल न भेजने को कहा है। वहीं स्कूल में चल रही परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। छात्र के संपर्क में आए अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनकी जांच कराई जाएगी।