I
कोरोना काल में अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी संस्थान दे रहा निशुल्क शिक्षा
I
Iसीआईएमएस व यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज जोशीमठ भू-धंसाव के प्रभावित परिवारों के छात्रों को निशुल्क शिक्षा देगा। संस्थान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर योग्य 300 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निशुल्क उच्च शिक्षा दे रहा है। सोमवार को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ इसका एमओयू भी किया गया।I
I
I
Iसीआईएमएस व यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि जोशीमठ इस वक्त एक बड़ी विपदा से जूझ रहा है। कई लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं। इससे उनके काम-धंधों के साथ बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है। विपदा की घड़ी में संस्थान जोशीमठ वालों के साथ है। आपदा प्रभावित किसी भी बच्चे की उच्च शिक्षा प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
I
I
इन पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा निशुल्क प्रवेशI
Iबीएससी मेडिकल माइक्रोबायलोजी, बीएस ओप्टोमेटरी, बीएससी पैथोलॉजी, बीएससी रेडियोलोजी, बीपीटी, बीएससी ओटी, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीए, बीसीए, बी लिव, एमलिव, बीएससी आईटी बीए ऑनर, एमएसडब्ल्यू, बीए टूरिज्म, मॉस कम्यूनिकेशन, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएम, डीएचएम, बीए, बीकॉम,बीएससी आदि।I