न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 04 Nov 2020 11:19 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केदारनाथ में तीन और गुफाएं बनकर तैयार हो गई हैं। इन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपा जाएगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने 11 नवंबर तक गुफाएं जीएमवीएन को सौंपने के निर्देश दिए। वह बुधवार को राज्य सचिवालय में बदरीनाथ और केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि केदारनाथ के लिए नए मशीनी उपकरणों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। इन्हें 17 नवंबर तक असेम्बल कर लिए जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में तीन गुफाओं के अलावा हेलीपैड के पास 50 फेब्रीकेटेड दुकानों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।
मुख्य सचिव ने सोनप्रयाग की पार्किंग क्षमता वृद्धि कार्य को 31 दिसंबर और सीतापुर में नवीन पार्किंग स्थल निर्माण की फाइनेंशियल बिडिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को केदारनाथ में आवश्यक स्टाफ की शीघ्र तैनाती करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी पर बनने वाले 60 मीटर पुल को दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में बदरीनाथ में रोड शिफ्टिंग के कार्य के लिए लोनिवि एवं बीआरओ को संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए। सीएस ने इसका फिजीबिलिटी टेस्ट एवं हिमस्खलन संभावित क्षेत्र में रोड की सुरक्षा समाधान के लिए तकनीकी सलाह लेने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने मंदाकिनी फ्लड जोन एवं अलकनंदा फ्लड जोन कार्य समय पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने सचिव राजस्व को भूमिधरी अधिकार का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए आवश्यक सर्वे की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन, सचिव राजस्व सुशील कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सार
- मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
- बदरीनाथ और केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने को कहा
विस्तार
केदारनाथ में तीन और गुफाएं बनकर तैयार हो गई हैं। इन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपा जाएगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने 11 नवंबर तक गुफाएं जीएमवीएन को सौंपने के निर्देश दिए। वह बुधवार को राज्य सचिवालय में बदरीनाथ और केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि केदारनाथ के लिए नए मशीनी उपकरणों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। इन्हें 17 नवंबर तक असेम्बल कर लिए जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में तीन गुफाओं के अलावा हेलीपैड के पास 50 फेब्रीकेटेड दुकानों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।
मुख्य सचिव ने सोनप्रयाग की पार्किंग क्षमता वृद्धि कार्य को 31 दिसंबर और सीतापुर में नवीन पार्किंग स्थल निर्माण की फाइनेंशियल बिडिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को केदारनाथ में आवश्यक स्टाफ की शीघ्र तैनाती करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी पर बनने वाले 60 मीटर पुल को दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाए।
मंदाकिनी और अलकनंदा फ्लड जोन का काम भी होगा पूरा
बैठक में बदरीनाथ में रोड शिफ्टिंग के कार्य के लिए लोनिवि एवं बीआरओ को संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए। सीएस ने इसका फिजीबिलिटी टेस्ट एवं हिमस्खलन संभावित क्षेत्र में रोड की सुरक्षा समाधान के लिए तकनीकी सलाह लेने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने मंदाकिनी फ्लड जोन एवं अलकनंदा फ्लड जोन कार्य समय पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने सचिव राजस्व को भूमिधरी अधिकार का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए आवश्यक सर्वे की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन, सचिव राजस्व सुशील कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।