Hindi News
›
Cricket
›
IPL 2023 Vice-captaincy is a reward of my hardwork, says DC's Axar Patel
{"_id":"6425408f5de90252da0d0fd3","slug":"ipl-2023-vice-captaincy-is-a-reward-of-my-hardwork-says-dc-s-axar-patel-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: अक्षर पटेल को मिला मेहनत का फल, जानें दिल्ली के उपकप्तान बनने पर क्या बोले","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IPL 2023: अक्षर पटेल को मिला मेहनत का फल, जानें दिल्ली के उपकप्तान बनने पर क्या बोले
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 30 Mar 2023 01:25 PM IST
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान के रूप में अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने पिछले कुछ सीजन में लगातार मेहनत की है। इसी का पुरस्कार उन्हें मिला है और वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।
अक्षर ने कहा "मेरी राय में अगर आपको यह भूमिका मिली है, तो इसका मतलब है कि आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। यह टीम के लिए किए गए सभी कार्यों के लिए एक इनाम पाने जैसा है। मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।
दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अक्षर पटेल ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा "हमारी टीम ज्यादातर वही है, हमारे पास पिछले 3-4 सालों से वही खिलाड़ी हैं। हम अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं और यह एक महत्वपूर्ण बिंदु होगा।"
इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी अक्षर पर होगी। दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार हादसे का शिकार हुए थे और उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। वह कई सर्जरी करा चुके हैं और फिलहाल वापसी कर रहे हैं।
अक्षर ने कहा कि वह नए कप्तान वॉर्नर को पूरा समर्थन देंगे। "डेविड एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मैं उन्हें एक ऐसा माहौल प्रदान करूंगा जहां वह अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम उपयोग कर सकें। जब आप डीसी कैंप में शामिल होते हैं तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास होता है। अब फ्रेंचाइजी के साथ 3-4 साल हो गए हैं और यह घर जैसा लगता है।"
डीसी अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से करेगी और चार अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से अपने घर में खेलेगी। अक्षर ने कहा, "हम इतने लंबे समय के बाद यहां कोटला में खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण होगा। हमारे प्रशंसक यहां होंगे और मुझे यकीन है कि प्रशंसक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए उत्साहित होंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।