लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2023: Gujarat Giants beats Delhi Capitals by 11 runs; Ashleigh Gardner; Laura Wolvaardt News in Hindi

WPL 2023: आखिरी 13 गेंदों में 13 रन नहीं बना सकी दिल्ली की टीम, गुजरात 11 रन से जीता, प्लेऑफ की रेस में बरकरार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 16 Mar 2023 11:13 PM IST
सार

Delhi vs Gujarat Women's IPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 रन से मैच हार गई।

WPL 2023: Gujarat Giants beats Delhi Capitals by 11 runs; Ashleigh Gardner; Laura Wolvaardt News in Hindi
गुजरात की टीम - फोटो : WPL/BCCI

विस्तार

महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई।

गुजरात प्लेऑफ की रेस में बरकरार

इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई। उसे बस एक जीत की जरूरत है। दिल्ली छह मैचों में चार जीत और दो हार और आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच

गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब गुजरात की टीम 18 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। वहीं, दिल्ली की टीम 20 को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। 18 और 20 मार्च को डबल हेडर मुकाबले यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।

एश्ले गार्डनर

13 गेंदों में 13 रन नहीं बना सकी दिल्ली की टीम

एक वक्त दिल्ली ने आठ विकेट पर 135 रन बना लिए थे। तब उन्हें 13 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। तब अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे क्रीज पर थीं और दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद किम गर्थ ने अरुंधति रेड्डी को आउट कर मैच पलट दिया। रेड्डी 17 गेंदों में चार चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अगले ओवर में गार्डनर ने पूनम यादव (0) को आउट कर गुजरात को जीत दिलाई।

गुजरात की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम की शुरुआत खराब रही थी। पहले ओवर में ही मारिजाने कैप ने सोफिया डंकले को पवेलियन भेजा था। डंकले चार रन बना सकी थीं।

इसके बाद एल वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जेस जोनासेन ने तोड़ा। उन्होंने हरलीन देओल को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई।

WPL 2023: Gujarat Giants beats Delhi Capitals by 11 runs; Ashleigh Gardner; Laura Wolvaardt News in Hindi
एश्ले गार्डनर और एल वोल्वार्ड्ट - फोटो : WPL/BCCI
इस पार्टनरशिप को अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने वोल्वार्ड्ट को बोल्ड किया। एल वोल्वार्ड्ट WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं। हालांकि, बेथ मूनी के चोटिल होने के बाद वोल्वार्ड्ट को गुजरात की टीम में शामिल किया गया। अब वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। वोल्वार्ड्ट ने लीग में अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ा। वह 45 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।

वोल्वार्ड्ट हाल ही में हुए महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने तूफानी पारी खेली। गार्डनर 33 गेंदों में नौ चौके की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से जोनासेन ने दो विकेट लिए। वहीं, मारिजाने कैप और अरुंधति रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।  

दिल्ली की पारी

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए सिर्फ चार बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा छू सके। इनमें कप्तान मेग लैनिंग (18), एलिस कैप्सी (22), मारिजाने कैप (36) और अरुंधति रेड्डी (25) शामिल हैं। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

शेफाली वर्मा (8), जेमिमा रॉड्रिग्स (1), जेस जोनासेन (4), तानिया भाटिया (1), राधा यादव (1), पूनम यादव (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। शिखा पांडे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से किम गर्थ, तनुजा कांवर और गार्डनर को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कप्तान स्नेह राणा और हरलीन देओल को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed