Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
World Test Championship: India penalised 2 WTC points for slow over rate in Edgbaston Test, Pakistan jump above India in WTC standings
{"_id":"62c4491c9631a52a6c4a5614","slug":"world-test-championship-india-penalised-2-wtc-points-for-slow-over-rate-in-edgbaston-test-pakistan-jump-above-india-in-wtc-standings","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Test Championship: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद सबसे बड़ा नुकसान, WTC में पाकिस्तान से भी नीचे आए हम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
World Test Championship: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद सबसे बड़ा नुकसान, WTC में पाकिस्तान से भी नीचे आए हम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 05 Jul 2022 08:37 PM IST
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान से नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान भारत से एक स्थान ऊपर यानी तीसरे स्थान पर आ गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा नुकसान हुआ है। स्लो ओवर रेट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी/ICC) ने भारत के दो अंक काट लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान से नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान भारत से एक स्थान ऊपर यानी तीसरे स्थान पर आ गया है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगा है।
क्यों काटे गए अंक?
आईसीसी के नियम के मुताबिक, एक टीम के तय समय में एक ओवर कम फेंकने पर 20 फीसदी का जुर्माना लगता है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम के मुताबिक, एक ओवर कम डालने पर एक अंक काट लिया जाता है। ऐसे में टीम इंडिया दो ओवर शॉर्ट थी। इसलिए दो अंक काटे गए और साथ ही 40 फीसदी का जुर्माना लगाया गया।
एजबेस्टन टेस्ट से पहले और बाद में क्या अंतर आया
भारत इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट के बाद ऐसा था प्वाइंट्स टेबल
- फोटो : ICC
इंग्लैंड से एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के 77 अंक थे, जबकि उसका प्वाइंट पर्सेंटेज 53.47 था। वहीं, अब दो अंक कटने के बाद भारत के 75 अंक हो गए हैं, जबकि उसका प्वाइंट पर्सेंटेज 52.08 हो गया है। टीम इंडिया ने 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम ने छह में जीत हासिल की है। वहीं, चार में टीम को हार मिली है। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
पाकिस्तान को कैसे हुआ फायदा
दो अंक कटने के बाद अंक तालिका में ये आया बदलाव
भारत के दो अंक कटने का सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को मिला। उसके 44 अंक हैं, जबकि प्वाइंट पर्सेंटेज 52.38 है। पाकिस्तान ने अब तक इस टेस्ट साइकिल में सात टेस्ट खेले हैं। इसमें से पाक टीम को तीन में जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा। दो टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले भारत का प्वाइंट पर्सेंटेज 58.33 था। इंग्लैंड के खिलाफ हार और दो अंक कटने के बाद यह 52.08 पहुंच चुका है।
भारत को फिलहाल कोई टेस्ट नहीं खेलना है
भारत को अब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोई टेस्ट नहीं खेलना है। वहीं, पाकिस्तान की टीम इसी महिना श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में अगर पाकिस्तान एक भी मैच जीतता है तो वह भारत से प्वाइंट पर्सेंटेज में अच्छी बढ़त हासिल कर लेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC में टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 84 अंक हैं, जबकि उसका प्वाइंट पर्सेंटेज 77.78 है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में नौ टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसने छह टेस्ट जीते हैं और तीन मैच ड्रॉ रहे। दक्षिण अफ्रीका 60 अंक और 71.43 के प्वाइंट पर्सेंटेज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
दक्षिण अफ्रीका ने इस साइकिल में सात टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसे पांच में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारत के खिलाफ जीत के बावजूद इंग्लैंड की राह आसान बेहद कठिन है। यह टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड
- फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड की टीम पांच सीरीज खेल चुकी है। 16 में से सिर्फ पांच मैच जीतने वाले इंग्लैंड के पास 33.33 फीसदी अंक हैं और यह टीम सातवें स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड को एक सीरीज अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से और दूसरी सीरीज पाकिस्तान से उसके घर में खेलनी है। ऐसे में बाकी सभी मैच जीतने पर भी इंग्लैंड के पास फाइनल में पहुंचने का बेहद कम मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।