लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Womens T20I Tri Series Indian team lost in final South Africa won by five wickets Chloe Tryon overturned match

Women's T20I Tri-Series: फाइनल में हारी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट से जीता, कोले ट्रायन ने पलटा मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ईस्ट लंदन Published by: रोहित राज Updated Thu, 02 Feb 2023 10:18 PM IST
सार

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Womens T20I Tri Series Indian team lost in final South Africa won by five wickets Chloe Tryon overturned match
बल्लेबाजी के दौरान हरलीन देओल - फोटो : BCCI Women/Twitter

विस्तार

भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार गई। ईस्ट लंदन में गुरुवार (दो फरवरी) को खेले गए मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।


दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली कोले ट्रायन ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। एक समय मेजबान टीम 66 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम छोटे स्कोर का बचाव कर लेगी, लेकिन कोले ट्रायन के मन में कुछ और ही था। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में जीत दिला दी।


स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज फेल
भारतीय पारी की बात करें तो 21 रन पर उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए थे। स्मृति मंधाना खाता भी नहीं खोल पाईं। दूसरे ओवर में वह आउट हो गईं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज 18 गेंद पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इनदोनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की।

अर्धशतक से चूकीं हरलीन
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं। उन्होंने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। आखिरी ओवर में हरलीन पवेलियन लौट गईं। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। उन्होंने 56 गेंद पर चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 14 गेंद पर 16 रन और पूजा वस्त्राकर दो गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, लेकिन नहीं मिली जीत
छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी टीम इंडिया ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। दीप्ति शर्मा ने एल वोल्वार्ट (शून्य रन), स्नेह राणा ने तजमिन ब्रिस्ट (आठ), राजेश्वरी गायकवाड़ ने लारा गूडॉल (सात रन), रेणुका सिंह ने कप्तान सुने लूस (12 रन) और स्नेह राणा ने अनेरी डर्कसेन (आठ रन) को आउट किया। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच जीत लेगी, लेकिन यहां से कोले ट्रायन और नाडिने डी क्लर्क ने छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। क्लर्क 17 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed