विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   UPW vs GG Highlights Gujarat Giants vs UP Warriorz Womens Premier League 2023 RCB and Gujarat out

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की तीन टीमें हुईं तय, स्मृति मंधाना की आरसीबी और गुजरात जाएंट्स बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रोहित राज Updated Mon, 20 Mar 2023 07:53 PM IST
सार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

UPW vs GG Highlights Gujarat Giants vs UP Warriorz Womens Premier League 2023 RCB and Gujarat out
जीत के बाद जश्न मनातीं यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन - फोटो : BCCI

विस्तार
Follow Us

यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार (20 मार्च) को मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह अगले दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अब प्लेऑफ की तीनों टीमें तय हो गई हैं। यूपी से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बना ली थी।


यूपी की इस जीत से गुजरात जाएंट्स के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद यूपी के सात मैचों में आठ अंक हो गए हैं। आरसीबी और गुजरात को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए यूपी की हार चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात के आठ मैचों में चार अंक ही रहे। वहीं, आरसीबी के सात मैचों में चार अंक हैं। वह अगर अपना अंतिम मैच जीत भी लेती है तो छह अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में वह यूपी को पीछे नहीं छोड़ पाएगी।

UPW vs GG Highlights Gujarat Giants vs UP Warriorz Womens Premier League 2023 RCB and Gujarat out
हेमलता और गार्डनर - फोटो : WPL/BCCI
अंक तालिका की स्थिति
टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
मुंबई इंडियंस 6 5 1 10 2.670
दिल्ली कैपिटल्स 6 4 2 8 1.431
यूपी वॉरियर्स 7 4 3 8 -0.063
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 2 5 4 -1.044
गुजरात जाएंट्स 8 2 6 4 -2.220

UPW vs GG Highlights Gujarat Giants vs UP Warriorz Womens Premier League 2023 RCB and Gujarat out
ताहलिया मैक्ग्रा - फोटो : WPL/BCCI
हेमलता और गार्डनर ने गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
गुजरात की शुरुआत शानदार रही थी। सोफिया डंकले और एल वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 17 और डंकले ने 23 रन की पारी खेली। हरलीन देओल चार रन ही बना सकीं। इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई। 

हेमलता 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन और गार्डनर 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को पार्श्वी चोपड़ा ने आउट किया। अश्विनी कुमारी पांच रन बना सकीं। सुषमा वर्मा आठ रन और किम गर्थ एक रन बनाकर नाबाद रहीं। पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

UPW vs GG Highlights Gujarat Giants vs UP Warriorz Womens Premier League 2023 RCB and Gujarat out
ग्रेस हैरिस - फोटो : WPL/BCCI
ग्रेस हैरिस और मैक्ग्रा ने दिलाई यूपी को जीत
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 4.5 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एलिसा हीली 12, किरण नवगिरे चार और देविका वैद्य सात रन बनाकर आउट हुईं। तीन विकेट गिरने के बाद ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर में मैक्ग्रा 57 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 38 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए।

मैक्ग्रा के आउट होने के बाद ग्रेस हैरिस ने पारी को संभाला। उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। वह 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुईं। तब यूपी को सात रन बनाने थे। हैरिस ने 41 गेंद पर 72 रन बनाए। इस दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाए। सोफी एक्लेस्टोन ने 13 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर मैच को समाप्त किया। दीप्ति शर्मा छह और सिमरन शेख एक रन बनाकर आउट हुईं। अंजलि सरवानी खाता खोले बगैर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए किम गर्थ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। मोनिका पटेल, एश्ले गार्डनर और तनुजा कंवर को एक-एक सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें