स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 17 Oct 2021 08:14 PM IST
टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल यह टूर्नामेंट यूएई और ओमान में आयोजित हो रहा है और भारत को अपने सभी जरूरी मैच दुबई के मैदान में खेलने हैं। इस वजह से भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि दुबई के मैदान और पिच के हिसाब से खुद को ढाल ले। अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो उसे टी-20 वर्ल्डकप 2021 का चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। भारत को अपने चार लीग मैच दुबई में खेलने हैं, जबकि टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच भी इसी मैदान पर होंगे। इस वजह से भारत के लिए दुबई के मैदान पर पार पाना बहुत जरूरी हो चुका है।
भारतीय फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया दुबई के मैदान में अब तक कोई मैच नहीं हारी है। भारत ने साल 2018 में यहां छह मैच खेले थे और पांच में जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। इस मैदान में भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को दो-दो बार हराया है। वहीं एक बार हॉन्ग-कॉन्ग की टीम को पराजित किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था। इस मैदान में भारत की सबसे छोटी जीत तीन विकेट की रही है, जो बांग्लादेश के खिलाफ आई थी। हालांकि इस मैदान में भारत ने एक ही बार पहले बल्लेबाजी की है और इस मैच में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया ने 26 रन से जीत दर्ज की थी।
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम 24 अक्तूबर से आठ नवंबर के बीच कुल पांच लीग मैच खेलेगी। इनमें से चार मैच दुबई के मैदान पर होंगे, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भारत को दुबई में ही खेलना है। ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि दुबई के मैदान के हिसाब से अपनी तैयारी करे और इस मैदान को अपना गढ़ बनाकर विपक्षी टीमों को पटखनी दे। हालांकि आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैदान में काफी मैच खेले हैं और उन्हें अब तक पिच का अंदाजा हो चुका है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 61 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 24 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 34 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि यहां पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है। आईपीएल में भी इस मैदान में ज्यादा रन नहीं बने थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्डकप में भी टीमें इस मैदान में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनाएंगी। वहीं ओस को ध्यान में रखते हुए अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।
विस्तार
टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल यह टूर्नामेंट यूएई और ओमान में आयोजित हो रहा है और भारत को अपने सभी जरूरी मैच दुबई के मैदान में खेलने हैं। इस वजह से भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि दुबई के मैदान और पिच के हिसाब से खुद को ढाल ले। अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो उसे टी-20 वर्ल्डकप 2021 का चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। भारत को अपने चार लीग मैच दुबई में खेलने हैं, जबकि टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच भी इसी मैदान पर होंगे। इस वजह से भारत के लिए दुबई के मैदान पर पार पाना बहुत जरूरी हो चुका है।