लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
PBKS Inning
124/2 (12.4 ov)
Jitesh Sharma 10(6)*
Shikhar Dhawan 38 (27)
Kolkata Knight Riders elected to bowl

T20 WC: कोहली की फेक फील्डिंग से लेकर पाक के खिलाफ शाकिब को गलत LBW देने तक, इन पांच विवादों पर जमकर हुआ बवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 15 Nov 2022 12:35 PM IST
T20 World Cup: From Virat Kohli fake fielding, Gunathilaka Rape Charges; Shakib Al Hasan, five controversies
1 of 6
टी20 विश्व कप खत्म हो चुका है। इस साल इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आयरलैंड, जिम्बाब्वे जैसी ऑन पेपर कमजोर टीमों ने अपने से कहीं अधिक मजबूत इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

कुल मिलाकर इस टी20 वर्ल्ड कप को फैन्स अब तक का बेस्ट वर्ल्ड कप बता रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कई विवाद भी सामने आए। हम आपको टूर्नामेंट के दौरान कुछ बड़े विवादों के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए रहे और उन पर काफी बवाल भी हुआ।
T20 World Cup: From Virat Kohli fake fielding, Gunathilaka Rape Charges; Shakib Al Hasan, five controversies
2 of 6
विज्ञापन
1. विराट कोहली की फेक फील्डिंग: सुपर-12 राउंड में भारत का मुकाबला एडिलेड में बांग्लादेश से था। यह मुकाबला भारत पांच रन से तो जीत गया, लेकिन मैच के बाद कोहली पर जमकर सवाल उठे। दरअसल, भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए थे।

जवाब में एक वक्त बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना कोई नुकसान के 66 रन बना लिए थे और बाद में बारिश की वजह से यह मैच 16 ओवर का किया गया और यहां से बांग्लादेश का मोमेंटम टूट गया। पांच रन से हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कोहली पर निशाना साधा कि उन्होंने मैच के दौरान फेक फील्डिंग की और अंपायरों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जिस घटना का जिक्र किया वह बांग्लादेश की पारी के दौरान सातवें ओवर में घटी थी।

New Info Shared On Virat Kohli's Fake Fielding Stunt Puts Umpire Marais  Eramus In Suspicion

कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। आईसीसी के नियम के मुताबिक, बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के तौर पर मिलते हैं। हालांकि, इस मामले में न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए। 
विज्ञापन
T20 World Cup: From Virat Kohli fake fielding, Gunathilaka Rape Charges; Shakib Al Hasan, five controversies
3 of 6
2. भारत बनाम पाकिस्तान नो बॉल विवाद: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलकर की थी। इस मैच को भारत ने चार विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पकड़ बना ली थी और आखिरी 18 गेंदों में टीम इंडिया को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे।

तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। इसके बाद कोहली ने पूरा मैच पलट दिया। उन्होंने शाहीन अफरीदी के 18वें ओवर में 17 रन बटोरे। इसके बाद हारिस रऊफ के 19वें ओवर में कोहली ने दो छक्के लगाए और 15 रन बटोरे। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे।

बाएं हाथ के स्पिनर ने चौथी गेंद फुल टॉस फेंकी। इस पर कोहली ने छक्का लगाया और फिर वह अंपायर से नो बॉल की मांग करने लगे। अंपायर ने कुछ देर तक सोचने के बाद इसे नो बॉल दे दिया। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी चिढ़ गए और अंपायर से बहस करने लगे। हालांकि, अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे। यह नो बॉल निर्णायक बना और भारत मैच जीत गया। इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल किया। 
T20 World Cup: From Virat Kohli fake fielding, Gunathilaka Rape Charges; Shakib Al Hasan, five controversies
4 of 6
विज्ञापन
3. श्रीलंका के दानुष्का गुणाथिलका पर लगे दुष्कर्म के आरोप: एशियाई चैंपियन श्रीलंकाई टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदों के साथ गई थी। हालांकि, टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई।

श्रीलंका को टूर्नामेंट के बीच में ही बड़ा झटका लगा, जब टीम के ऑलराउंडर दानुष्का गुणाथिलका पर दुष्कर्म के आरोप लगे। उन्हें टूर्नामेंट में श्रीलंका का अभियान समाप्त होने के बाद गिरफ्तार किया गया। वह अभी भी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की हिरासत में हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने गुणाथिलका को सस्पेंड कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
T20 World Cup: From Virat Kohli fake fielding, Gunathilaka Rape Charges; Shakib Al Hasan, five controversies
5 of 6
विज्ञापन
4. पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन का एल्बीडब्ल्यू आउट होना: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-12 राउंड में वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जा रहा था। दोनों में से जो टीम जीतती, उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलता। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और एक वक्त 11वें ओवर तक एक वक्त एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।

इस ओवर में शादाब खान गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार को आउट किया। इसके बाद कप्तान शाकिब बैटिंग के लिए आए। शादाब की अगली गेंद जाकर शाकिब के पैड पर लगी। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपील की और शाकिब को फील्ड अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू आउट दिया। इस पर शाकिब ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया।

शाकिब ने मामले को थर्ड अंपायर के पास इस उम्मीद में भेजा कि उन्हें शायद न्याय मिले, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गेंद उनके बल्ले पर लगी है। हालांकि, उन्हें क्या पता था कि थर्ड अंपायर भी बड़ी गलती कर सकते हैं। रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद बल्ले पर लग रही थी और गेंद और बल्ले के बीच काफी गैप था।

हालांकि, थर्ड अंपायर का मानना कुछ और ही था। उन्हें लगा कि बैट गेंद पर लगने की बजाय जमीन पर लगी है और बॉल-बॉट के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ। यहां तक कि पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने भी ट्वीट कर बताया कि शाकिब के बल्ले पर गेंद लगी थी। ऐसे में शाकिब को थर्ड अंपायर ने भी आउट दिया। इस पर शाकिब नाखुश हुए और अंपायर से भिड़ गए।

उन्होंने मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह धीमी-धीमी कदमों से डग आउट की तरफ लौटने लगे। हालांकि, उन्हें तब तक विश्वास नहीं हो रहा था कि वह अंपायरों के एक खराब फैसले का शिकार हुए। इस फैसले ने मैच का रुख पलट कर रख दिया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed