लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman gill becomes highest run scorer for india as opener in 10 innings

Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बनाया कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 28 Nov 2022 03:25 PM IST
सार

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भारत ने सिर्फ 12.5 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन गिल ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए। 

शुभमन गिल
शुभमन गिल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और आगे कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने मैदान गीला होने और काफी समय बर्बाद होने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया। इस मुकाबले भले ही हार-जीत का फैसला नहीं हो पाया हो, लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 


गिल ने इस मैच में 42 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब शुभमन गिल भारत के लिए शुरुआती 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। 


बतौर ओपनर 495 रन बना चुके हैं गिल
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं और इनमें से 10 में पारी की शुरुआत की है। बतौर ओपनर गिल ने वनडे में 70.71 के औसत से 495 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 97.44 और सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 98 रन है। पारी की शुरुआत करते हुए वह चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं, सचिन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 10 पारियों में 478 रन बनाए थे। इस मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर 463 रन बनाए थे। वहीं, शिखर धवन ने अपनी शुरुआती 10 पारियों में 432 रन बनाए थे। सहवाग इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 425 रन बनाए थे। 

पहले भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं गिल
शुभमन गिल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। वह जिम्बाब्वे में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इसी साल अगस्त के महीने में गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी। यह वनडे में उनका पहला शतक था। इसी के साथ ही उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिम्बाब्वे की धरती पर यह किसी भारतीय बल्लेबाज की वनडे में सबसे बड़ी पारी थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने 1998 में जिम्बाब्वे में नाबाद 127 रन बनाए थे और गिल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;