लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan vs England 1st Test Live Cricket Score, Commentary Live updates Rawalpindi news in Hindi

PAK vs ENG: 151 रन बनाने में इंग्लैंड ने गंवाए आखिरी छह विकेट, 657 रन पर पारी समाप्त, जाहिद की घातक गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 02 Dec 2022 01:17 PM IST
सार

Pakistan vs England 1st Test Live Score: पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने चार विकेट गंवाकर 506 रन बनाए थे। तब हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर थे। आज 151 रन बनाने में टीम ने आखिरी छह विकेट गंवा दिए। 

जैक क्राउली, हैरी ब्रुक, ओली पोप और बेन डकेट ने शतक लगाए
जैक क्राउली, हैरी ब्रुक, ओली पोप और बेन डकेट ने शतक लगाए - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन 657 रन पर समाप्त हुई। फिलहाल पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी है। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने चार विकेट गंवाकर 506 रन बनाए थे। तब हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर थे। आज का पहला विकेट स्टोक्स के रूप में गिरा। वह 18 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया। 


हैरी ब्रुक

इसके बाद नसीम ने टेस्ट डेब्यू कर रहे लियाम लिविंगस्टोन को सौद शकील के हाथों कैच कराया। लिविंगस्टोन 10 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। ब्रुक आज अपनी पारी में 52 रन जोड़कर आउट हो गए। ब्रूक गुरुवार को 101 रन बनाकर नाबाद थे। शुक्रवार को उन्हें नसीम शाह ने सौद शकील के हाथों कैच कराया।

पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम - फोटो : सोशल मीडिया
ब्रुक ने आउट होने से पहले 116 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के की मदद से 153 रन की पारी खेली। विल जैक्स 29 गेंदों में 30 रन और ओली रॉबिन्सन 51 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स एंडरसन (6) के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गए। जैक लीच छह रन बनाकर नाबाद रहे। 

Pakistan vs England live day two: score and latest updates
नसीम शाह

पाकिस्तान की ओर से जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह को तीन विकेट मिले। मोहम्मद अली को दो और हारिस रऊफ को एक विकेट मिला। इससे पहले गुरुवार को पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रावलपिंडी में तूफान ला दिया था। टीम के चार बल्लेबाजों ने एक ही दिन में शतक जड़ा।

जैक क्राउली 111 गेंदों में 122 रन, बेन डकेट 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप 104 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा ब्रुक ने भी शतक जड़ा। जो रूट 23 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड की टीम किसी टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई। उसने ऑस्ट्रेलिया के 112 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;