नितीश राणा (59) और आंद्रे रसेल (41) की तूफानी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को एकतरफा मैच में 71 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की पारी 14.2 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।
आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स की चार मैचों में दूसरी जीत रही जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स की तीसरी हार। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में 35 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्को की मदद से 59 रन की पारी खेलने वाले नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। जेसन रॉय (1), श्रेयस अय्यर (4) और कप्तान गौतम गंभीर (8) जल्दी-जल्दी डगआउट लौटे।
इसके बाद ऋषभ पंत (43) और ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली की पारी संभाली। दोनों ने तेजी से खेलते हुए 62 रन की साझेदारी की। हालांकि, कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में पंत को डीप मिडविकेट में पियूष चावला के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया। पंत ने 26 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
कुलदीप यादव ने फिर 22 गेंदों में तीन चौको और चार छक्को की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को उथप्पा के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद सुनील नरेन का बोलबाला रहा। उन्होंने क्रिस मॉरिस (2) को बोल्ड किया और अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट पूरा किया। नरेन आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने। एक गेंद बाद ही नरेन ने विजय शंकर (2) को LBW आउट कर दिया। फिर मोहम्मद शमी (7) को रसेल के हाथों कैच आउट कराकर नरेन ने तीसरा शिकार किया।
कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का कैच लपककर दिल्ली की पारी का अंत किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। पियूष चावला, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और टॉम करन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले नितीश राणा (59) और आंद्रे रसेल (41) की तूफानी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है। आईपीएल 2018 के 13वें मैच में केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दिल्ली द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही। सुनील नरेन (1) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद रॉबिन उथप्पा (35) ने आक्रामक शॉट खेलकर क्रिस लिन (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। शाहबाज नदीम ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने उथप्पा का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। फिर लिन को मोहम्मद शमी ने जेसन रॉय के हाथों झिलवाया और मॉरिस ने कप्तान दिनेश कार्तिक (19) को डीप मिडविकेट में बोल्ट के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया।
फिर कोलकाता में अचानक छक्को की बारिश होने लगी। आंद्रे रसेल (41) और नितीश राणा (59) ने दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों कोनों में छक्के उड़ाए। दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। दोनों ने 22 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की और केकेआर को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ाया।
नितीश राणा ने 30 गेंदों में तीन चौको और चार छक्को कि मदद से आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की। बोल्ट ने रसेल को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में 6 छक्को की मदद से 41 रन बनाए।
जल्द ही नितीश राणा भी डगआउट लौटे। उन्होंने मॉरिस की गेंद पर गंभीर को कैच थमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में पांच चौको और चार छक्को की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद राहुल तेवटिया ने अंतिम ओवर में केकेआर को तीन झटके देते हुए शुभमन गिल (6), टॉम करन (2) और पियूष चावला को आउट किया। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से राहुल तेवटिया ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रिस मॉरिस को दो-दो विकेट मिले। शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को आईपीएल 2018 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैच के लिए अपनी टीमों में एक-एक बदलाव किया है। DD ने डेनियल क्रिस्चियन की जगह क्रिस मॉरिस को शामिल किया है। वहीं केकेआर में मिचेल जॉनसन की जगह टॉम करन को शामिल किया गया है।
केकेआर और डीडी ने मौजूदा लीग में अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली जबकि दो-दो हार। डीडी ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी जबकि केकेआर को एसआरएच से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स- गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवटिया, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी।
केकेआर- दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम करन, सुनील नरेन, शिवम मावी, पियूष चावला और कुलदीप यादव।
नितीश राणा (59) और आंद्रे रसेल (41) की तूफानी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को एकतरफा मैच में 71 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की पारी 14.2 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।
आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स की चार मैचों में दूसरी जीत रही जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स की तीसरी हार। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में 35 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्को की मदद से 59 रन की पारी खेलने वाले नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। जेसन रॉय (1), श्रेयस अय्यर (4) और कप्तान गौतम गंभीर (8) जल्दी-जल्दी डगआउट लौटे।
इसके बाद ऋषभ पंत (43) और ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली की पारी संभाली। दोनों ने तेजी से खेलते हुए 62 रन की साझेदारी की। हालांकि, कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में पंत को डीप मिडविकेट में पियूष चावला के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया। पंत ने 26 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
कुलदीप यादव ने फिर 22 गेंदों में तीन चौको और चार छक्को की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को उथप्पा के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद सुनील नरेन का बोलबाला रहा। उन्होंने क्रिस मॉरिस (2) को बोल्ड किया और अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट पूरा किया। नरेन आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने। एक गेंद बाद ही नरेन ने विजय शंकर (2) को LBW आउट कर दिया। फिर मोहम्मद शमी (7) को रसेल के हाथों कैच आउट कराकर नरेन ने तीसरा शिकार किया।
कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का कैच लपककर दिल्ली की पारी का अंत किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। पियूष चावला, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और टॉम करन को एक-एक विकेट मिला।
नितीश राणा और आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी, ईडन पर की छक्को की बारिश
नितीश राणा
- फोटो : ipl
इससे पहले नितीश राणा (59) और आंद्रे रसेल (41) की तूफानी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है। आईपीएल 2018 के 13वें मैच में केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दिल्ली द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही। सुनील नरेन (1) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद रॉबिन उथप्पा (35) ने आक्रामक शॉट खेलकर क्रिस लिन (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। शाहबाज नदीम ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने उथप्पा का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। फिर लिन को मोहम्मद शमी ने जेसन रॉय के हाथों झिलवाया और मॉरिस ने कप्तान दिनेश कार्तिक (19) को डीप मिडविकेट में बोल्ट के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया।
फिर कोलकाता में अचानक छक्को की बारिश होने लगी। आंद्रे रसेल (41) और नितीश राणा (59) ने दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों कोनों में छक्के उड़ाए। दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। दोनों ने 22 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की और केकेआर को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ाया।
नितीश राणा ने 30 गेंदों में तीन चौको और चार छक्को कि मदद से आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की। बोल्ट ने रसेल को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में 6 छक्को की मदद से 41 रन बनाए।
जल्द ही नितीश राणा भी डगआउट लौटे। उन्होंने मॉरिस की गेंद पर गंभीर को कैच थमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में पांच चौको और चार छक्को की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद राहुल तेवटिया ने अंतिम ओवर में केकेआर को तीन झटके देते हुए शुभमन गिल (6), टॉम करन (2) और पियूष चावला को आउट किया। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से राहुल तेवटिया ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रिस मॉरिस को दो-दो विकेट मिले। शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को आईपीएल 2018 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैच के लिए अपनी टीमों में एक-एक बदलाव किया है। DD ने डेनियल क्रिस्चियन की जगह क्रिस मॉरिस को शामिल किया है। वहीं केकेआर में मिचेल जॉनसन की जगह टॉम करन को शामिल किया गया है।
केकेआर और डीडी ने मौजूदा लीग में अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली जबकि दो-दो हार। डीडी ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी जबकि केकेआर को एसआरएच से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स- गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवटिया, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी।
केकेआर- दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम करन, सुनील नरेन, शिवम मावी, पियूष चावला और कुलदीप यादव।