टीम इंडिया शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन
श्रीलंका पर पूरी तरह हावी है। भारत ने अपनी पहली पारी 622/9 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका के 6 विकेट गिरा दिए थे।
टीम इंडिया को तीसरे दिन पहली सफलता बाएं हाथ के स्पिनर
रविंद्र जडेजा ने दिलाई। जडेजा ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को शॉर्ट स्क्वायर लेग पर हार्दिक पांड्या के हाथों की शोभा बनाया।
जडेजा के लिए दिनेश चंडीमल का विकेट बहुत कीमती या यूं कहे कि वेरी वेरी स्पेशल बन चुका है। दरअसल, जडेजा ने जैसे ही चंडीमल को अपना शिकार बनाया, वैसे ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की।
जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना 100वां टेस्ट शिकार किया। वैसे अब तक जडेजा टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे कर चुके हैं। उन्होंने चंडीमल के बाद धनंजय डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा ने सिल्वा को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।
जडेजा ने कोहली की कप्तानी में अब तक 19 मैच खेले हैं। इस दौरान जडेजा ने 19.89 की औसत के साथ कुल 100 विकेट झटके हैं। जडेजा ने कोहली की कप्तानी में मैच में 5 विकेट 6 बार और 10 विकेट बार लिए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है।
वहीं जडेजा ने धोनी और रहाणे की कप्तानी में भी टेस्ट खेले हैं। धोनी की कप्तानी में जडेजा ने 12 टेस्ट में 45 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 30.37 का रहा जबकि दो बार वो पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। रहाणे की कप्तानी में जडेजा ने एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और चार विकेट झटके।
टीम इंडिया शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका पर पूरी तरह हावी है। भारत ने अपनी पहली पारी 622/9 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका के 6 विकेट गिरा दिए थे।
टीम इंडिया को तीसरे दिन पहली सफलता बाएं हाथ के स्पिनर
रविंद्र जडेजा ने दिलाई। जडेजा ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को शॉर्ट स्क्वायर लेग पर हार्दिक पांड्या के हाथों की शोभा बनाया।
जडेजा के लिए दिनेश चंडीमल का विकेट बहुत कीमती या यूं कहे कि वेरी वेरी स्पेशल बन चुका है। दरअसल, जडेजा ने जैसे ही चंडीमल को अपना शिकार बनाया, वैसे ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की।
जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना 100वां टेस्ट शिकार किया। वैसे अब तक जडेजा टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे कर चुके हैं। उन्होंने चंडीमल के बाद धनंजय डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा ने सिल्वा को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।
जडेजा ने कोहली की कप्तानी में अब तक 19 मैच खेले हैं। इस दौरान जडेजा ने 19.89 की औसत के साथ कुल 100 विकेट झटके हैं। जडेजा ने कोहली की कप्तानी में मैच में 5 विकेट 6 बार और 10 विकेट बार लिए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है।
वहीं जडेजा ने धोनी और रहाणे की कप्तानी में भी टेस्ट खेले हैं। धोनी की कप्तानी में जडेजा ने 12 टेस्ट में 45 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 30.37 का रहा जबकि दो बार वो पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। रहाणे की कप्तानी में जडेजा ने एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और चार विकेट झटके।