Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL New Rules 2023: DRS On No Balls and Wide, Impact Player And Playing 11 After Toss
{"_id":"641b0b837256e588ea0344c6","slug":"ipl-2023-rule-change-from-impact-palyer-rule-to-captain-decide-playing-11-after-the-toss-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023 Rules: नए नियमों के साथ शुरू हुआ आईपीएल 2023, टॉस के बाद चुनी गई टीम, जानें नियमों में क्या बदलाव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023 Rules: नए नियमों के साथ शुरू हुआ आईपीएल 2023, टॉस के बाद चुनी गई टीम, जानें नियमों में क्या बदलाव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 07:37 PM IST
IPL 2023 New Rules : आईपीएल 2023 में कई नए नियम हैं, जिनसे खेल का रोमांच और बढ़ेगा। अब कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 तय कर रहे हैं। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर बीच मैच में आकर खेल पलट सकेगा।
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे खेल और भी रोमांचक होगा। यहां हम आईपीएल 2023 के नए नियमों के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल 2023 में कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ टॉस के लिए आएंगे और टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 बताएंगे। यह आईपीएल के नियमों में महत्वपूर्ण बदलावों में से एक है। आईपीएल ने एक आंतरिक नोट में कहा कि इससे फ्रेंचाइजी को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनने की अनुमति मिलेगी, चाहे वे पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी। इसके अलावा टीमें के पास टॉस के बाद इंपैक्ट प्लेयर चुनने का भी मौका होगा।
नोट में कहा गया है, "वर्तमान में कप्तानों को टॉस से पहले एक दूसरे को अपनी प्लेइंग 11 बतानी होती हैं। अब यह काम टॉस के तुरंत बाद होगा, ताकि टीमों को सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनने में मदद मिले, चाहे वे पहले बल्लेबाजी कर रही हों या गेंदबाजी कर रही हों। यह टीमों को इंपैक्ट प्लेयर चुनने में भी मदद करेगा।"
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के बाद आईपीएल दूसरी लीग है, जिसमें टीमों के पास टॉस के बाद प्लेइंग 11 बताने की अनुमति होगी। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में पहले सीजन से ही यह नियम है। इस लीग में कप्तान 13 खिलाड़ियों के साथ टॉस के लिए जाते हैं और टॉस के बाद 11 खिलाड़ियों के नाम का एलान करते हैं, जो मैच खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा था कि टॉस के प्रभाव को कम करने के लिए यह नियम लाया गया है। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के 33 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीमों ने 15 मुकाबले जीते और 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दो मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले।
आईपीएल में भी इसी वजह से यह नियम लाया गया है। इससे भारत में ओस का असर भी कम होगा। भारत में अधिकतर मैदानों में टॉस की भूमिका बहुत ज्यादा होती है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए मैच जीतना आसान हो जाता है। 2019 में आखिरी बार आईपीएल में सभी टीमें आधे मैच अपने घरेलू मैदान और बाकी विपक्षी टीम के मैदान में खेली थीं। इस सीजन में 60 में से 34 मुकाबले टॉस जीतने वाली टीमों ने जीते थे, जबकि 23 मुकाबले टॉस हारने वाली टीमों के नाम रहे थे। (इसमें सुपर ओवर और रद्द मैच को शामिल नहीं किया गया है)
कैसे मिलेगा नए नियम का फायदा?
आईपीएल के नए नियम सामने आने के बाद टॉस जीतने वाली टीम ही मैच नहीं जीतेगी। साथ ही कोई भी टीम पिच और मैदान के अनुसार फैसले करने के लिए मजबूर नहीं होगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई टीम जो बल्लेबाजी करना चाहती है और स्पिन के लिए मददगार पिच पर लक्ष्य का बचाव करना चाहती है, तो वह पहले गेंदबाजी करने के लिए मजबूर होती है। अब ऐसे में कोई भी टीम शुरुआती प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल कर सकती है, और दूसरी पारी में एक गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में ला सकती है। इससे लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलेगी।
आईपीएल के बाकी कौन से नियम बदले?
तय समय खत्म होने के बाद होने वाले ओवरों में 30 गज के बाहर केवल चार फील्डर होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह नियम लागू है।
विकेटकीपर की गलत हरकत पर गेंद डेड बॉल दी जाएगी और पांच पेनल्टी के पांच रन दिए जाएंगे।
किसी फील्डर की गलत हरकत पर भी गेंद डेड बॉल होगी और पेनल्टी के पांच रन होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।