आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुन लिया है। शुक्रवार को दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से चुना। अब सभी टीमों ने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टीमों ने अपने-अपने हिसाब से पर्स से रकम खर्च की। इस बार सभी टीमों को पर्स में 90 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पिछली बार यह रकम 85 करोड़ रुपये थी। कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए, वहीं कुछ टीमों ने अपने फैंस का ध्यान रखा।
फ्रेंचाइजी के पास कुल 90 करोड़ रुपये थे
हर फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को रीटेन करने पर इसी 90 करोड़ में से तय रकम काटी गई है। किसी फ्रेंचाइजी के चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर उनके पर्स से कुल 42 करोड़ रुपये कटे। तीन खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 33 करोड़, दो खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 24 करोड़ रुपये और एक खिलाड़ी को रीटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पर्स से 14 करोड़ रुपये तक काटे गए हैं।
इन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया
चार टीमों ने चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया
पुरानी आठ टीमों में से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन-तीन खिलाड़ी रीटेन किए हैं। पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है। अहमदाबाद और लखनऊ को ऑक्शन पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को उठाना था और उन्होंने ऐसा ही किया। अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होगा।
क्या है मेगा ऑक्शन?
- आखिरी मेगा ऑक्शन 2018 में हुआ था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन झेलने के बाद लीग में वापस आई थी। इस मेगा ऑक्शन में 182 स्लॉट के लिए 13 देशों के 578 खिलाड़ियों को चुनने के लिए आठ टीमों ने बोली लगाई थी। अब दो नई टीमों के जुड़ने के बाद इस साल मेगा ऑक्शन होगा।
- मेगा ऑक्शन में पहले फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ियों को रीटेन करने की इजाजत होती थी, जो कि इस बार चार कर दी गई। बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होते हैं। इन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी में खरीद सकती है। इसमें नए सिरे से टीमें बनती हैं।
- पहले तीन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी शुरुआती राउंड में रीटेन कर सकती थी और दो खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ सकती थी, लेकिन इस बार चार खिलाड़ियों को पहले ही रीटेन करने को कहा गया।
- अब से फ्रेंचाइजी द्वारा रीटेन किए गए चार खिलाड़ियों में अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। दो नई टीमों को तीन में से सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को चुनने की इजाजत थी।
पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को रीटेन किया
पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को रीटेन किया और 18 करोड़ रुपये खर्चे। इसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन के लिए उनके पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं। ऑक्शन में पंजाब की टीम 72 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। बाकी टीमों के लिए यह फ्रेंचाइजी काफी मुश्किलें खड़ी करने वाली है। वहीं, हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 22 करोड़ रुपये खर्चे। ऑक्शन के लिए उनके पर्स में 68 करोड़ रुपये हैं।
अहमदाबाद ने हार्दिक, राशिद और शुभमन को चुना
राजस्थान ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया
राजस्थान ने भी तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 28 करोड़ रुपये खर्चे। उनके पर्स में 62 करोड़ रुपये बाकी है। बैंगलोर ने भी तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 33 रुपये खर्च किए। ऑक्शन में उनके पास 57 करोड़ रुपये होंगे। बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को फिर से शामिल किया। कोहली इस बार आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे।
दिल्ली ने सबसे ज्यादा रकम खर्च की
चेन्नई, कोलकाता और मुंबई ने चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया और सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये खर्च किए। इनके पास ऑक्शन में 48 करोड़ रुपये होंगे और इन्हें सोच समझकर खर्च करना होगा। दिल्ली ने अपने खिलाड़ियों को रीटेन करने में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए। उन्होंने 42.5 करोड़ रुपये खर्च किए और सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये के साथ यह फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उतरेगी।
लखनऊ ने राहुल, स्टोइनिस और बिश्नोई को चुना
दो नई टीमों ने इतने रुपये खर्च किए
अहमदाबाद ने तीन खिलाड़ियों पर कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए और अब उनके पर्स में 52 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों पर कुल 30.2 करोड़ रुपये खर्च किए। उनके पर्स में अब 58 करोड़ रुपये बचे हैं। यानी अहमदाबाद 52 करोड़ रुपये और लखनऊ 58 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी।
25 अक्तूबर को हुआ था दोनों नई टीमों का एलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) ने 7090 करोड़ रुपये और अहमदाबाद को सीवीसी वेंचर्स ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था।
विस्तार
आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुन लिया है। शुक्रवार को दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से चुना। अब सभी टीमों ने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टीमों ने अपने-अपने हिसाब से पर्स से रकम खर्च की। इस बार सभी टीमों को पर्स में 90 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पिछली बार यह रकम 85 करोड़ रुपये थी। कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए, वहीं कुछ टीमों ने अपने फैंस का ध्यान रखा।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्रेंचाइजी के पास कुल 90 करोड़ रुपये थे
हर फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को रीटेन करने पर इसी 90 करोड़ में से तय रकम काटी गई है। किसी फ्रेंचाइजी के चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर उनके पर्स से कुल 42 करोड़ रुपये कटे। तीन खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 33 करोड़, दो खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 24 करोड़ रुपये और एक खिलाड़ी को रीटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पर्स से 14 करोड़ रुपये तक काटे गए हैं।
इन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया
चार टीमों ने चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया
पुरानी आठ टीमों में से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन-तीन खिलाड़ी रीटेन किए हैं। पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है। अहमदाबाद और लखनऊ को ऑक्शन पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को उठाना था और उन्होंने ऐसा ही किया। अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होगा।
क्या है मेगा ऑक्शन?
- आखिरी मेगा ऑक्शन 2018 में हुआ था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन झेलने के बाद लीग में वापस आई थी। इस मेगा ऑक्शन में 182 स्लॉट के लिए 13 देशों के 578 खिलाड़ियों को चुनने के लिए आठ टीमों ने बोली लगाई थी। अब दो नई टीमों के जुड़ने के बाद इस साल मेगा ऑक्शन होगा।
- मेगा ऑक्शन में पहले फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ियों को रीटेन करने की इजाजत होती थी, जो कि इस बार चार कर दी गई। बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होते हैं। इन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी में खरीद सकती है। इसमें नए सिरे से टीमें बनती हैं।
- पहले तीन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी शुरुआती राउंड में रीटेन कर सकती थी और दो खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ सकती थी, लेकिन इस बार चार खिलाड़ियों को पहले ही रीटेन करने को कहा गया।
- अब से फ्रेंचाइजी द्वारा रीटेन किए गए चार खिलाड़ियों में अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। दो नई टीमों को तीन में से सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को चुनने की इजाजत थी।
पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को रीटेन किया
पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को रीटेन किया और 18 करोड़ रुपये खर्चे। इसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन के लिए उनके पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं। ऑक्शन में पंजाब की टीम 72 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। बाकी टीमों के लिए यह फ्रेंचाइजी काफी मुश्किलें खड़ी करने वाली है। वहीं, हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 22 करोड़ रुपये खर्चे। ऑक्शन के लिए उनके पर्स में 68 करोड़ रुपये हैं।
अहमदाबाद ने हार्दिक, राशिद और शुभमन को चुना
राजस्थान ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया
राजस्थान ने भी तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 28 करोड़ रुपये खर्चे। उनके पर्स में 62 करोड़ रुपये बाकी है। बैंगलोर ने भी तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया और 33 रुपये खर्च किए। ऑक्शन में उनके पास 57 करोड़ रुपये होंगे। बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को फिर से शामिल किया। कोहली इस बार आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे।
दिल्ली ने सबसे ज्यादा रकम खर्च की
चेन्नई, कोलकाता और मुंबई ने चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया और सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये खर्च किए। इनके पास ऑक्शन में 48 करोड़ रुपये होंगे और इन्हें सोच समझकर खर्च करना होगा। दिल्ली ने अपने खिलाड़ियों को रीटेन करने में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए। उन्होंने 42.5 करोड़ रुपये खर्च किए और सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये के साथ यह फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उतरेगी।
लखनऊ ने राहुल, स्टोइनिस और बिश्नोई को चुना
दो नई टीमों ने इतने रुपये खर्च किए
अहमदाबाद ने तीन खिलाड़ियों पर कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए और अब उनके पर्स में 52 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों पर कुल 30.2 करोड़ रुपये खर्च किए। उनके पर्स में अब 58 करोड़ रुपये बचे हैं। यानी अहमदाबाद 52 करोड़ रुपये और लखनऊ 58 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी।
25 अक्तूबर को हुआ था दोनों नई टीमों का एलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) ने 7090 करोड़ रुपये और अहमदाबाद को सीवीसी वेंचर्स ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था।