आज शाम से इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल शुरू हो जाएगा। उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट की आरसीबी के बीच होगा। आईपीएल से ठीक पहले इसी मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले गए थे। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सामने सीजन ओपनर में बेहतरीन पिच देने की बड़ी जिम्मेदारी भी है।