यूएई में चल रहे आईपीएल के 13वें सीजन में शारजाह का स्टेडियम बल्लेबाजों को खूब रास आ रहा है। छोटा स्टेडियम और बल्लेबाजी के लिए आसान पिच होने की वजह से यहां जमकर छक्के लग रहे हैं। यहां रविवार को दूसरे मैच में भी कुल 29 छक्के देखने को मिले। इतना ही नहीं, यह दूसरी बार था जब यहां दोनों पारियों में 200 से अधिक रन बने।