लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India Women vs Australia Women, 2nd T20I Live Cricket Score, SuperOver Smriti Mandhana Innings News In Hindi

IND-W vs AUS-W 2nd T20: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपरओवर में हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 11 Dec 2022 10:50 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी। स्मृति मंधाना ने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह मैच सुपरओवर में पहुंचा था।

India Women vs Australia Women, 2nd T20I Live Cricket Score, SuperOver Smriti Mandhana Innings News In Hindi
जीत के बाद भारतीय महिला टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और सुपरओवर में नतीजा आया। भारत ने सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने छह गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

सुपरओवर में क्या हुआ?

India Women vs Australia Women, 2nd T20I Live Cricket Score, SuperOver Smriti Mandhana Innings News In Hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया
ऋचा घोष ने सुपरओवर की शुरुआत एक छक्के के साथ की थी। हालांकि, दूसरी ही गेंद पर वह आउट हो गई थीं। इसके बाद तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना ने एक चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर मंधाना और हरमनप्रीत ने तीन रन लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम छह गेंदों पर 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर गेंदबाजी के लिए आईं और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली और एश्ले गार्डनर बल्लेबाजी के लिए आईं। रेणुका की पहली गेंद पर हीली ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर हीली ने दो रन बटोरे। तीसरी गेंद पर रेणुका ने गार्डनर को राधा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा बल्लेबाजी के लिए आईं। चौथी गेंद पर मैक्ग्रा ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर हीली ने चौका लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर हीली ने छक्का तो लगाया, लेकिन कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 रन ही बटोर सकी।

मैच में क्या हुआ?

India Women vs Australia Women, 2nd T20I Live Cricket Score, SuperOver Smriti Mandhana Innings News In Hindi
स्मृति मंधाना - फोटो : सोशल मीडिया
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। मूनी ने नाबाद 82 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी। स्मृति मंधाना ने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह मैच सुपरओवर में पहुंचा। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था।

2022 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार

यह 2022 में टी20 में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्तान एलिसा हीली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर डाली। मूनी ने 54 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। वहीं, मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। 


 

स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। शेफाली को एलाना किंग ने मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ खास नहीं कर सकीं और चार रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, दीप्ति दो रन बना सकीं। मंधाना एक छोर से रन बनाती रहीं और 17वें ओवर में जाकर आउट हुईं। उन्होंने 49 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।

आखिरी दो ओवर में चाहिए थे 18 रन

आखिरी दो ओवर में भारत को 18 रन बनाने थे। 19वें ओवर में दीप्ति पवेलियन लौटीं। 19वें ओवर में कुल मिलाकर चार रन आए। 20वें ओवर में भारत को 14 रन बनाने थे। ऋचा घोष और देविका वैद्य मैदान पर थीं। पहली गेंद पर ऋचा ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर देविका ने चार रन जड़े। तीसरी गेंद पर देविका ने एक रन लिया और ऋचा को स्ट्राइक दिया। चौथी गेंद पर ऋचा ने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर ऋचा ने एक रन लिया। आखिरी गेंद पर देविका ने चार रन जड़कर मैच टाई करा दिया। ऋचा घोष ने 13 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 26 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, देविका पांच गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed