विराट कोहली (104) की शतकीय और एमएस धोनी (55*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की। एडिलेड के ओवल में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इस जीत के साथ ही तीन मैच की वन-डे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ मैच चुना गया। उन्होंने 112 गेंदों में पांच चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 299 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 4 गेंदे शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी 55* दिनेश कार्तिक 25* रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 57 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
इस मुकाबले में विराट कोहली ने पीटर सिडल द्वारा किए पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन चुराते ही अपने करियर का 39वां शतक जमाया। कोहली ने 108 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से सैकड़ा पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने छठा शतक जमाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 24वां शतक था।