लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 1st Test Dream11 Playing XI Prediction, Captain and Vice-Captain News Updates in Hindi

IND vs AUS Test Playing 11: अक्षर-कुलदीप और सूर्या-गिल में किसे मिलेगा मौका, जानें भारत की संभावित टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 08 Feb 2023 11:39 AM IST
सार

India vs Australia 1st Test Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टी20 में कमाल करने वाले शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के बीच टीम में जगह बनाने की होड़ है। वहीं, स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप और अक्षर में किसी एक को ही मौका मिलेगा।

IND vs AUS 1st Test Dream11 Playing XI Prediction, Captain and Vice-Captain News Updates in Hindi
शुभमन गिल (बाएं) और सूर्यकुमार यादव (दाएं) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। नागपुर में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम का चयन करना कप्तान रोहित और कोच राहुल के लिए आसान नहीं होगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी की जीत के साथ ही सीरीज का आगाज करें। 


कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में संतुलित टीम का चयन करना उनके लिए आसान नहीं होगा। श्रेयस अय्यर की चोट और सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल की शानदार फॉर्म में कप्तान और कोच की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, कुलदीव यादव की शानदार वापसी ने स्पिन गेंदबाजी में भी कड़ा मुकाबला कर दिया है। अब जडेजा और अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर की जगह के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव संभव
कप्तान रोहित का पारी की शुरुआत करना तय है, लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में उपकप्तान राहुल और शुभमन गिल के बीच कड़ा मुकाबला होगा। पिछली सीरीज में गिल और राहुल ने ही पारी की शुरुआत की थी। जहां गिल शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं, कप्तान राहुल को भी टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसे में रोहित और राहुल के पारी की शुरुआत करने की संभावना अधिक है, जबकि गिल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि, वहां भी उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच कांटे की टक्कर होगी। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी जा सकती है, लेकिन गिल के पास टेस्ट मैच का अनुभव है और पिछली सीरीज में ही उन्होंने शतक लगाया था। वहीं, सूर्यकुमार ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 

चेतेश्वर पुजारा का तीसरे नंबर पर खेलना तय है। वहीं, चौथे स्थान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की थी, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल इस स्थान पर खेल सकते हैं।

कौन होगा विकेटकीपर?
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में विकेटकीपर की जगह भी खाली है। ईशान किशन या केएस भरत को पंत की जगह खिलाया जा सकता है। हालांकि, किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सिर्फ जडेजा हैं। उनके अलावा अक्षर या कुलदीप जो भी खेलेगा वह बाएं हाथ का बल्लेबाज होगा। ऐसे में किशन को भी बाएं हाथ का खिलाड़ी होने का फायदा मिल सकता है। वहीं, केएस भरत लंबे फॉर्मेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और कप्तान उनको भी मौका देना चाहेंगे। 

रोहित लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग कराने का फैसला करते हैं तो गिल और सूर्यकुमार दोनों टीम में रह सकते हैं। इस स्थिति में किशन और भरत दोनों टीम से बाहर होंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा के कुलदीप या अक्षर को मौका मिलेगा। हालिया फॉर्म के आधार पर कुलदीप का पलडा भारी है। तेज गेंदबाजों में सिराज और शमी का खेलना तय है।

ग्रीन की जगह हेड का खेलना तय
ऑस्ट्रेलिया की टीम में वॉर्नर और ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी तय है। तीसरे नंबर पर लाबुशेन और चौथे नंबर पर स्मिथ खेलेंगे। गेंदबाजों में कप्तान कमिंस के साथ स्टार्क और नाथन लियोन की जगह पक्की है। स्कॉट बोलैंड तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वहीं, एश्टन एगर दूसरे स्पिनर होंगे। विकेटकीपर एलेक्स कैरी का खेलना भी तय है। चोटिल कैमरून ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड खेल सकते हैं। हेड और लाबुशेन जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed