लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SL Why Shikhar Dhawan dropped from the ODI team Analysis explained stats and records

Shikhar Dhawan Analysis: क्या अब नहीं दिखेगी शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी, टीम से क्यों बाहर किए गए गब्बर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Wed, 28 Dec 2022 06:05 PM IST
सार

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम का जब एलान किया गया तब धवन का टीम में नहीं था। उसके बाद से फैंस यह अंदाजा लगाने लगे कि अब वह टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे। चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं।

शिखर धवन
शिखर धवन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जिस बात का डर था वह मंगलवार (27 दिसंबर) को हुआ। वनडे टीम में धवन का नाम नहीं था। उसके बाद से फैंस यह अंदाजा लगाने लगे कि अब वह टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे। चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। अगर धवन को फिर से नहीं चुना जाता है तो रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी नहीं दिखेगी।


धवन और रोहित शर्मा ने भारत के लिए वनडे में शानदार ओपनिंग जोड़ी बनाई। दोनों ने मिलकर 117 पारियों में 5193 रन की साझेदारी की। धवन और रोहित सबसे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उनसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की थी। दोनों ने 176 पारियों में 8227 रन जोड़े। दुनिया में सबसे सफल जोड़ियों के मामले में धवन और रोहित सातवें स्थान पर हैं।

शिखर धवन और रोहित शर्मा
शिखर धवन और रोहित शर्मा - फोटो : अमर उजाला
धवन-रोहित और कोहली की तिकड़ी टूटेगी?
2013 से 2019 तक धवन का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा था। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर एक शानदार तिकड़ी बनाई थी। तीनों ने शीर्ष क्रम में बेहतरीन खेल दिखाया और टीम को काफी मैच जिताए। इन तीनों के रहते मध्यक्रम को खेलने का मौका ही नहीं मिल पाता था। ज्यादातर मैचों में धवन, रोहित और कोहली में से कोई न कोई बड़ी पारी खेल ही जाता था। कोरोना महामारी के बाद सबकुछ बदल गया। तीनों कम ही मौकों पर एक साथ खेल सके। धवन तो सिर्फ वनडे फॉर्मेट तक सीमित हो गए।

टीम इंडिया से क्यों बाहर हुए धवन?
  • चयनकर्ताओं ने धवन को वनडे में लगातार मौके दिए। पिछले सालों की तुलना में धवन के खेल में गिरावट हु। हालांकि, उनका औसत 30 से नीचे नहीं गया, लेकिन वह पहले की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। इस कारण उनके ऊपर दबाव बढ़ने लगा और अब वह टीम से बाहर कर दिए गए।
  • धवन की उम्र अब उनके साथ नहीं है। वह 37 साल के हो गए हैं। उनका स्थान लेने के लिए कई खिलाड़ी कतार में हैं। शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज अलग-अलग स्तरों पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चयनकर्ताओं ने अब उनकी जगह युवाओं को मौका देने का मन बना लिया है।
  • पिछली पांच पारियों में धवन 50 रन भी नहीं बना सके हैं। उन्होंने कुल 49 रन ही बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 72 रन की पारी के बाद बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अगले दो मैचों में तीन और 28 रन बनाए। बांग्लादेश में धवन ने सात, आठ और तीन रन की ही पारी खेली।

शिखर धवन
शिखर धवन - फोटो : अमर उजाला
क्या धवन के पास वापसी का है मौका?
धवन को भले अभी नहीं चुना गया है, लेकिन उन्हें वापसी का बड़ा मौका मिलने वाला है। धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। अगर वह आगामी सीजन में धमाल मचाने में सफल रहे तो उनकी वापसी हो सकती है। धवन को अगले साल अगर घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप में खेलना है तो उन्हें आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित करना होगा। वहीं, धवन को बल्ला नहीं चला तो उनका करियर भी समाप्त हो सकता है।

शिखर धवन
शिखर धवन - फोटो : अमर उजाला
धवन से जुड़ी रोचक जानकारियां:
  • धवन के नाम एक टेस्ट मैच में शतक लगाने और शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। 2014 में ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में धवन ने पहली पारी में शून्य और दूसरी में 115 रन बनाए।
  • धवन ने अपने सौवें वनडे मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 2018 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 109 रन बनाए थे।
  • धवन 2015 वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आठ मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक सहित 412 रन बनाए थे।
  • धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो गोल्डन बैट पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर को गोल्डन बैट दिया जाता है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने पांच मैचों में 363 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 90.75 का रहा था। वहीं, 2017 में धवन ने पांच मैचों में 338 रन बनाए थे। उनका औसत 67.60 का रहा था। 2013 में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी। वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल हार गई थी।
  • 2021 में शिखर धवन को खेलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;