Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs SA T20I Former Pakistani wicketkeeper Kamran Akmal compares Arshdeep Singh to Zaheer Khan
{"_id":"6337ecf8d498780dc16b0514","slug":"ind-vs-sa-t20i-former-pakistani-wicketkeeper-kamran-akmal-compares-arshdeep-singh-to-zaheer-khan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arshdeep Singh: पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अर्शदीप सिंह की तारीफ में कही बड़ी बात, जहीर खान से की तुलना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Arshdeep Singh: पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अर्शदीप सिंह की तारीफ में कही बड़ी बात, जहीर खान से की तुलना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 01 Oct 2022 01:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अर्शदीप ने इसी साल सात जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 12 मैच में 17 विकेट लिए हैं। वह अभी तक वनडे और टेस्ट में नहीं खेल पाए हैं।
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में धारधार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे। अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था। पूर्व खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल भी शामिल हैं। उन्होंने अर्शदीप की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज जहीर खान से की।
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अर्शदीप सिंह एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को अपना अगला जहीर खान मिल गया है। अर्शदीप के पास गति और स्विंग दोनों हैं। वह दिमाग लगाकर गेंदबाजी कर रहे हैं। वह मानसिक रूप से मजबूत है और अपनी क्षमताओं को जानते हैं। अर्शदीप परिस्थितियों के अनुसार अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हैं।''
पाकिस्तान के लिए अकमल ने 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 2648, वनडे में 3236 और टी20 में 987 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने क्विंटन डीकॉक, रिले रॉसो और डेविड मिलर को आउट किया।
अकमल ने कहा, ''उन्होंने रिले रॉसो को विकेटके पीछे कैच आउट कराया। डीकॉक और डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड किया। सबसे अच्छा विकेट डेविड मिलर का था। एक तेज इनस्विंगर फेंकने से पहले उन्होंने बाहर गेंदबाजी की थी। वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। परिपक्व हैं, तेज हैं और अभी भी युवा हैं। यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि जहीर खान के बाद उन्हें बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत थी।''
अर्शदीप ने इसी साल सात जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 12 मैच में 17 विकेट लिए हैं। वह अभी तक वनडे और टेस्ट में नहीं खेल पाए हैं। आईपीएल में अर्शदीप का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 37 गेंद पर 40 विकेट झटके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।