लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ T20: Ruturaj Gaikwad out of T20 series against New Zealand, know the reason

IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से टी20 सीरीज की शुरुआत, टीम इंडिया को लगा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 27 Jan 2023 12:51 AM IST
सार

पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी के बाद इस बात की संभावना कम है कि ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा। 

IND vs NZ T20: Ruturaj Gaikwad out of T20 series against New Zealand, know the reason
ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं और वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 25 साल के ऋतुराज की कलाई में चोट है और वह जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ऋतुराज ने पिछला मैच रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने आठ रन और शून्य की पारी खेली थी। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इसी के बाद ऋतुराज ने बीसीसीआई को कलाई में चोट की जानकारी दी।

संयोग से यह दूसरी बार है जब ऋतुराज को कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के साथ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।

IND vs NZ T20: Ruturaj Gaikwad out of T20 series against New Zealand, know the reason
ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय टीम को लेकर फैसला लेने वाले अधिकारी और बीसीसीआई इस बात से परेशान हैं कि ऋतुराज बार-बार बीमारी या चोटों के कारण खेलने से चूक रहे हैं। हालांकि, पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी के बाद इस बात की संभावना कम है कि ऋतुराज की जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (चोटिल), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट एक फरवरी को
इसी बीच बीसीसीआई एक फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर फैसला करेगा। तब ही उनके फिटनेस स्तर पर एनसीए की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। घुटने की चोट से वापसी कर रहे जडेजा फिलहाल चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच के बाद जडेजा फिटनेस टेस्ट को लेकर फिर से एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

IND vs NZ T20: Ruturaj Gaikwad out of T20 series against New Zealand, know the reason
रवींद्र जडेजा - फोटो : सोशल मीडिया
भारत के नागपुर में दो फरवरी से प्री-सीरीज कैंप शुरू होने से पहले चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed