Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs AUS Rahul Dravid defended Suryakumar Yadav said we have 17-18 players ready for odi World Cup
{"_id":"6419d7114d2f6bd1a606df55","slug":"ind-vs-aus-rahul-dravid-defended-suryakumar-yadav-said-we-have-17-18-players-ready-for-odi-world-cup-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: 'वनडे विश्व कप के लिए हमारे 17-18 खिलाड़ी तैयार', राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का भी किया बचाव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: 'वनडे विश्व कप के लिए हमारे 17-18 खिलाड़ी तैयार', राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का भी किया बचाव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 21 Mar 2023 09:40 PM IST
भारत इस साल आठ घरेलू वनडे मैच खेल चुका है और एक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे खेले हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे विश्व कप की तैयारियों और सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। द्रविड़ ने कहा कि हालिया वनडे मैचों में टीम के प्रदर्शन से वह खुश हैं और उन्होंने विश्व कप की मुख्य टीम को पहले ही 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।
भारत इस साल आठ घरेलू वनडे मैच खेल चुका है और एक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे खेले हैं। द्रविड़ से पूछा गया, ''क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए घरेलू वनडे मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था?'' इस पर भारतीय कोच ने कहा, "हमें बहुत अधिक स्पष्टता मिली है, चाहे कल (चेन्नई वनडे) कुछ भी हो। हमें उस स्पष्टता पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।''
श्रेयस अय्यर
- फोटो : BCCI
चोटिल खिलाड़ियों पर द्रविड़ की नजर
द्रविड़ ने कहा कि हमारे लिए यह अब अलग-अलग प्लेइंग इलेवन संयोजन है। उन्होंने कहा, "भविष्य के लिए हम जैसी टीम और खिलाड़ी चाहते हैं उसे लेकर हम साफ हैं। हमारी पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो चोट से उबर रहे हैं। उनकी रिकवरी पर नजर है। अब हम यह देखना चाहते हैं कि उन्हें (चोटिल खिलाड़ियों) वापसी करने में कितना समय लगता है। हमने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके दिए हैं। भारत में विश्व कप में है तो अच्छा है, लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता तो हम उन्हें उतने ही मौके देते।''
श्रेयस के चोटिल से निराश द्रविड़
मुख्य कोच ने चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया है। अय्यर को विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को प्रति सहानुभूति जताई है। सूर्याकुमार टी20 में मिली सफलता को वनडे में नहीं दोहरा राए हैं। उन्होंने कहा, ''श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह उन खिलाड़ियों में हैं जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। हमनें उस स्थान पर काफी मौके दिए हैं। हालांकि, हमारे पास विकल्प हैं।''
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
सूर्यकुमार को मिलेंगे और मौके
सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर द्रविड़ ने कहा, ''हम वास्तव में सूर्या के बारे में चिंतित नहीं हैं। उन्हें दो बहुत अच्छी गेंदें मिलीं। सूर्या के बारे में एक बात यह है कि वह 50 ओवरों का खेल सीख रहे हैं। यह टी20 से थोड़ा अलग है। टी20 में उन्होंने आईपीएल के 10 साल खेले हैं। सूर्या ने काफी टी20 क्रिकेट खेली है। उन्होंने काफी दबाव वाले टी20 मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। हमें उन्हें कुछ समय देने और धैर्य रखने की जरूरत है।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।