विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 3rd ODI Chennai Match Report and Scorecard Update, as Australia beat Inda by 21 run

IND vs AUS: घर में चार साल बाद वनडे सीरीज हारा भारत, कंगारू स्पिनर्स ने पलटा मैच, सूर्या और जडेजा हार के विलेन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 22 Mar 2023 10:39 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में भारत को 21 रन से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए यह हार आंखें खोलने वाली है। 
 

IND vs AUS 3rd ODI Chennai Match Report and Scorecard Update, as Australia beat Inda by 21 run
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से हराया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कंगारू टीम ने 21 रन से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम चार साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। इससे पहले मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को 3-2 के अंतर से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार सात सीरीज जीतीं। अब फिर से कंगारुओं ने भारत को घर में मात दी है। 


चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन बनाए थे। 47 रन बनाने वाले मिचेल मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई और मैच 21 रन से हार गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार विकेट लिए।


image

पहली पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में इन दोनों ने 61 रन जोड़े। हालांकि, हेड 33 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बन गए। इसके बाद हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को खाता भी नहीं खोलने दिया और मार्श को 47 के स्कोर पर आउट किया। 17 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई और हार्दिक ने भारत की वापसी कराई।

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की, लेकिन कुलदीप यादव ने दोनों को आउट कर मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी। मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, लेकिन अक्षर ने स्टोइनिस को 25 रन के स्कोर पर गिल के हाथों कैच कराया। इसके बाद कुलदीप ने शानदार गेंद कर कैरी को बोल्ड कर दिया। कैरी ने 38 रन बनाए। 

image

एबॉट ने 26, एगर ने 17 और स्टार्क-जैम्पा ने 10-10 रन का योदगान देकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए हार्दिक और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और सिराज को दो-दो विकेट मिले। 

रोहित-गिल ने दिलाई अच्छी शुरुआत
270 रन का पीछा करते हुए शुभमन गिल और कप्तान रोहित की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा 17 गेंद में 30 और गिल 49 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। 12 रन के अंतराल में दोनों सलामी बल्लेबाज गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन विराट कोहली ने राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत को मैच में काफी आगे कर दिया। तीसरे विकेट के लिए कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। जैम्पा ने राहुल को 32 रन के स्कोर पर आउट किया। 

image

इस मैच में अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन कोहली के साथ गलतफहमी के चलते वह सिर्फ दो रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। हालांकि, विराट एक छोर पर खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, एश्टन एगर ने एक ही ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को आउट कर मैच पलट दिया। 185 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी। इसके बाद जडेजा और पांड्या ने 33 रन की साझेदारी की, लेकिन पांड्या रन गति बढ़ाने के चक्कर में 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहीं से भारत की जीत की उम्मीदें बेहद कमजोर हो गई थीं। इसके बाद जडेजा भी 18 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। 

image

जडेजा की खराब बल्लेबाजी ने हराया
इस मैच में रवींद्र जडेजा बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारत के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। इससे हार्दिक पर दबाव बना और वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। हार्दिक के बाद जडेजा भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। 

image

पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया और हर गेंद में आउट हुए। वह सीरीज के तीनों मुकाबलों में पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। शुरुआती दो मुकाबलों में मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया, जबकि तीसरे मुकाबले में वह एश्टन एगर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। भारत के सीरीज गंवाने में उनके फ्लॉप शो का सबसे बड़ाय योगदान है।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पलटा मैच
इस मैच में 270 रन का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट पर 185 रन बना लिए थे। विराट और हार्दिक क्रीज पर जम चुके थे। ऐसे में भारत की जीत तय दिख रही थी, लेकिन एश्टन एगर ने लगातार दो गेंदों पर कोहली और सूर्यकुमार को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद लग रहा था कि हार्दिक और जडेजा मिलकर भारत को जीत दिला सकते हैं। ऐसे में जैम्पा ने दोनों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने 20 ओवर में 86 रन देकर छह अहम विकेट झटके।

image

शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अधिकतर बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। स्टीव स्मिथ को छोड़ ऑस्ट्रेलिया के हर बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ छुआ, लेकिन भी अर्धशतक नहीं बना सका। दो बल्लेबाजों ने 30 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया, जबकि चार बल्लेबाजों का स्कोर 20-30 के बीच रहा। अगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलता तो कंगारू टीम 300 रन के करीब स्कोर बना सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें