लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights Rohit and Rahul puts India in driving seat after Jadeja Five wicket haul
AUS 1st Inning
7/1 (4.3 ov)
Marnus Labuschagne 2(2)*
David Warner 5 (15)
Day 1 Session 1, India elected to bowl

IND vs AUS: पहले दिन जडेजा-अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, नागपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 09 Feb 2023 05:28 PM IST
सार

नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर रोकने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित अर्धशतक लगाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
 

IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights Rohit and Rahul puts India in driving seat after Jadeja Five wicket haul
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मैच में मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारत ने 77 रन बना लिए हैं और नौ विकेट बचे हुए हैं। कप्तान रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टीम इंडिया दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहेगा। 


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मार्नस लाबुशेन के 49 और स्टीव स्मिथ के 37 रन के अलावा एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के योगदान के चलते कंगारू टीम किसी तरह 177 रन तक पहुंच पाई। इसके जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।


image

ऑस्ट्रेलिया की पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले और ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बनाए।

image

दूसरे सत्र में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने  कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 कर दिया। इस सत्र में अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल छह विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 रन बनाने में सफल रही। 
 

तीसरे सत्र में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। इसके बाद अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी। अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टेस्ट में सबसे कम मैच में 450 विकेट लेने वाले भारतीय बने।

image
 

रोहित की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने पहले ओवर से ही आक्रामण किया। वहीं, राहुल ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की। जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन के लिए तरस रहे थे। उसी पिच पर रोहित ने आसानी से रन बनाए और कंगारू गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़ दिए। इस दौरान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक भी पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए।

image

पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 56 और अश्विन शून्य के स्कोर पर नाबाद हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहेगी और पांच दिन से पहले ही मैच अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed