लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Imran Khan says Pakistan has best fast bowlers in the world after Pakistan loss against England in T20 WC Fina

T20 WC: हार के बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाजी के दीवाने हुए इमरान, कहा- हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 14 Nov 2022 02:42 PM IST
सार

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 137 रन के स्कोर पर जमकर लड़ाई की। इसके बाद इमरान खान ने भी अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ की है। 

इमरान खान और बाबर आजम
इमरान खान और बाबर आजम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम 1992 का इतिहास दोहराने से चूक गई। वहीं, इंग्लैंड ने 30 साल पुराना बदला पूरा कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम को इस लक्ष्य का पीछा करने में 19 ओवर लग गए और पांच विकेट भी गिर गए। छोटे स्कोर का बचाव करते हुए पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ हो रही है। 


क्रिकेट जगत के दिग्गज भी पाकिस्तान के गेंदबाजों के कायल हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि अगर इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते और अपने बाकी दो ओवर में गेंदबाजी कर पाते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने भी कहा है कि पाकिस्तान के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। 


फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद इमरान ने कहा "लंबे समय के बाद मैने क्रिकेट देखा। खासतौर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के पास दुनिया का बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक है। हमारी टीम इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है। फाइनल मुकाबले में शाहीन का चोटिल होना बड़ा इम्पैक्ट डाल गया।"

इमरान ने आगे कहा "मैं हमेशा अपनी टीम को कहता हूं कि हमें मैच की अंतिम गेंद तक लड़ना चाहिए और हमारी टीम ने वही किया। मुझे पता है कि मेरी कौम इस समय पाकिस्तान की हार के सदमे से गुजर रही है। हार जीत खेल का हिस्सा है। शाहीन अफरीदी अच्छा खेल रहे थे। जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची उसके लिए बधाई।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;