दुनियाभर में कोरोना महामारी के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताए बढ़ा दी हैं। खेलों पर भी इसका असर दिखने लगा है और फिर से सावधानियां बढ़ाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने की घटना के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने प्रशंसकों से सामाजिक दूरी और अन्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का सम्मान करने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि कमिंस को इंग्लैंड के साथ मैच की पूर्व संध्या पर एडिलेड के एक रेस्तरां में एक ग्राहक (कोरोना संक्रमित) के करीबी संपर्क में आने के बाद टीम से अलग होना पड़ा था।
इसे देखते हुए हॉकले ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, 'अब सभी को अतिरिक्त सतर्क और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हमारे पास यह एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मामला है। यही वह जगह है जहां हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सामाजिक दूरी बनी रहे।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से पाबंदियां बढ़ा दी हैं और खिलाड़ियों को बायो सिक्योर वातावरण का पालन करते हुए प्रशंसकों से सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा है।
हॉकले ने कहा कि यह सभी के लिए एक चेतावनी है और अब समय है कि सभी इसे गंभीरता से लें।
विस्तार
दुनियाभर में कोरोना महामारी के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताए बढ़ा दी हैं। खेलों पर भी इसका असर दिखने लगा है और फिर से सावधानियां बढ़ाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने की घटना के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने प्रशंसकों से सामाजिक दूरी और अन्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का सम्मान करने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि कमिंस को इंग्लैंड के साथ मैच की पूर्व संध्या पर एडिलेड के एक रेस्तरां में एक ग्राहक (कोरोना संक्रमित) के करीबी संपर्क में आने के बाद टीम से अलग होना पड़ा था।
इसे देखते हुए हॉकले ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, 'अब सभी को अतिरिक्त सतर्क और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हमारे पास यह एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मामला है। यही वह जगह है जहां हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सामाजिक दूरी बनी रहे।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से पाबंदियां बढ़ा दी हैं और खिलाड़ियों को बायो सिक्योर वातावरण का पालन करते हुए प्रशंसकों से सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा है।
हॉकले ने कहा कि यह सभी के लिए एक चेतावनी है और अब समय है कि सभी इसे गंभीरता से लें।