भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। सिडनी में तीसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ होने के बाद अब दोनों टीमें चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंच चुकी हैं। 15 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में यहां दोनों ही टीमें मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।