लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   women commandos return again under mission purna shakti in balod

गांव की गलियों में उतरेंगी महिला कमांडो: मिशन पूर्ण शक्ति से वापसी, गुलाबी साड़ी में सुनाई देगी डंडे की धमक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोद Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sat, 04 Mar 2023 05:47 PM IST
सार

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा कि] शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक सुधार पर पूरा फोकस किया जा रहा है। पुलिस व जनता के प्रति एक अच्छी सोच लिए यह महिला कमांडो कार्यरत हैं। डीएसपी गीता माघवानी ने इस दौरान महिला कमांडो को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी।

women commandos return again under mission purna shakti in balod
बालोद में दो साल बाद फिर से महिला कमांडो की वापसी। - फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बार फिर महिला कमांडों की दस्तक होने वाली है। गांव की गलियों में गुलाबी साड़ी पहने इन कमांडों के हाथों में जहां चूड़ियों की खनक सुनाई देगी, वहीं डंडे की धमक भी गूंजेगी। सिटी कोतवाली परिसर में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला कमांडों की बैठक हुई। कोविड के बाद यह कमांडो एक बार फिर दो साल बाद मिशन पूर्ण शक्ति के तहत वापसी कर रही हैं। पुलिस ने इन महिला कमांडों के सामाजिक विकास के साथ ही आर्थिक सहयोग का भी आश्वासन दिया है। 



women commandos return again under mission purna shakti in balod
महिला कमांडो 15 साल से सामाजिक दायित्व निभा रहीं। - फोटो : संवाद
चमकते सितारे की तरह महिला कमांडो 
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि, महिला कमांडो चमकते सितारे की तरह हैं जो 15 साल से सामाजिक दायित्व निभाते हुए कर्मठ रूप से कार्य कर रही हैं।  समाज में निस्वार्थ रूप में बहुत कुछ इन्होंने दिया है। उन्होंने अपने बचपन की घटना बताते हुए कहा कि, मैं भी जशपुर जिले के एक छोटे से गांव से आता हूं। उस समय पढ़ाई में आम लोगों में कम ही दिलचस्पी रहती थी, लेकिन मुझे मेरी मां ने सपोर्ट किया। उसकी बदौलत आज मैं इस स्थान पर हूं। 

women commandos return again under mission purna shakti in balod
छत्तीसगढ़ में करीब 65000 महिला कमांडो द रहीं सेवाएं। - फोटो : संवाद
जिले में 1200 महिला कमांडो
उन्होंने कहा कि, अगर महिलाएं ठान लें तो परिवर्तन अवश्य ही लाया जा सकता है। पुरुषों में बहुत कुछ फोकस होता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा महिलाएं आगे-पीछे सभी दृष्टिकोण को देखते हुए कार्य करती हैं। दोनों में बहुत अंतर है। महिलाएं एक के बारे में नहीं, अनेक रिश्तों के बारे में सोचती हैं। उनके प्रयास से समाज में जागरूकता आ सकती है और बहुत कुछ बदला जा सकता है। जिले में लगभग 12500 कमांडो और पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 65000 महिला कमांडो निस्वार्थ सेवा कर रही हैं। 

women commandos return again under mission purna shakti in balod
एसपी ने कहा, अगर महिलाओं ने ठान लिया है तो वे जरूर अच्छा कार्य करेंगी व अपराधों में भी कमी आएगी। - फोटो : संवाद
देखने को मिला परिवर्तन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अगर महिलाओं ने ठान लिया है तो वे जरूर अच्छा कार्य करेंगी व अपराधों में भी कमी आएगी। अब अपराधी को सजा मिलना बहुत ही जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि, कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। इसके अलावा महिला कमांडो थाना प्रभारी से बेहिचक संपर्क कर सकती हैं। पिछले दिनों गुंडरदेही में भी सभा हुई थी, जहां पर सभी थानों में निर्देश दिया गया था कि महिला कमांडो की शिकायतों को सुनें। 

women commandos return again under mission purna shakti in balod
मिशन पूर्ण शक्ति के तहत महिला कमांडो की वापसी हुई। - फोटो : संवाद
नारी शक्ति, मातृ शक्ति के दम से इस मुकाम पर
पद्मश्री शमशाद बेगम ने कहा कि, नारी शक्ति,  मातृशक्ति की बदौलत आज हम सब इस मुकाम पर हैं। महिला कमांडो सामाजिक बुराइयों के लड़ने हेतु निरंतर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि, हमारा मुख्य उद्देश्य शांति कायम करना है, कानून हाथ में लेना नहीं है। पुलिस व जनता का सहयोग से ही महिला कमांडो कार्यरत हैं। उन्होंने महिला कमांडो से कहा कि, वे सेवा के काम के रूप में कार्य करें। स्वयं सेविका के रूप में काम करें। लॉकडाउन के दौरान भी महिला कमांडो ने अच्छा कार्य किया। यह जीवन में एक अभिभूति है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed